पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी बीजेपी में शामिल, सियासत गरमाई

By: Dilip Kumar
8/19/2019 5:23:40 PM
नई दिल्ली

जौनपुर के पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने समर्थकों के साथ रविवार को हैदराबाद में बीजेपी का दामन थाम लिया। भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है। पूर्व सांसद की पत्नी का बीजेपी में शामिल होने से जिले की राजनीति गरमा गई है। धनंजय सिंह के समर्थको में जहां खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं विरोधियों के चेहरे लटक गए हैं। श्रीकला रेड्डी निप्पो समूह घराने की बेटी हैं। उनके पिता तेलंगाना के जूरनगर से निर्दलीय विधायक रहे हैं। हूजूरनगर तेलंगाना के सुर्यापेट जिले का तीसरा सबसे बड़ा कस्बा है। धनंजय सिंह ने 2017 में श्रीकला रेड्डी से शादी की थी।

2009 में बसपा के टिकट पर जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह बाद में मायावती से रिश्ते खराब होने पर बसपा से निष्कासित कर दिए गए थे। 2014 और 2019 में वह भाजपा में आना चाहते थे, लेकिन बत बनी नहीं। जौनपुर से वह 2014 में निर्दलीय सांसद का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए। 2019 में उन्होंने चुनाव लड़ा नहीं। अब, पत्नी के भाजपा में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसा लग रहा है कि पत्नी के भाजपा में शामिल होने से धनंजय के लिए पार्टी में शामिल होने का रास्ता खुल जाएगा।


comments