मोदी की अपील पर,संसद के परिसर में प्लास्टिक पर बैन लगा

By: Dilip Kumar
8/21/2019 2:40:33 AM
नई दिल्ली

लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार से संसद परिसर में पुन: इस्तेमाल नहीं की जा सकने वाली और अन्य प्लास्टिक वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से नागरिकों से सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की थी।

सचिवालय के बयान में कहा गया कि, “सचिवालय और अन्य संबद्ध एजेंसियों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संसद भवन परिसर में दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया है। उन्हें पर्यावरण फ्रेंडली बायोडिग्रेडेबल बैग्स और अन्य वस्तुएं इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा की जा रही यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त देश बनाने के आह्वान किए जाने का हिस्सा है।” इस बार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। सरकार की कोशिश है कि इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हासिल कर ली जाए।

 

 


comments