चंद्रशेखर की गिरफ्तारी पर भड़की प्रियंका

By: Dilip Kumar
8/22/2019 9:54:22 PM
नई दिल्ली

संत रविदास मंदिर तोड़े जाने का विरोध करने पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार देर रात तुगलकाबाद में भारी हंगामें के चलते पुलिस ने ये कार्रवाई की है। चंद्रशेखर समेत 91 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है। प्रियंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं, तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।

आगे प्रियंका ने लिखा है कि दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संत गुरु रविदास (Sant Guru Ravidas) के मंदिर (Temple) को तोड़े जाने के बाद बुधवार रात उनके अनुयायियों ने कोहराम मचा दिया। लाठी-डंडों से लैस अनुयायी मंदिर तोड़ने का विरोध कर रहे थे। मामले में पुलिस ने अब तक 91 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी शामिल हैं।

मंदिर टूटने पर अनुयायी इतने गुस्से में थे कि पुलिस के साथ भिड़ गए। इस दौरान लगभग 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। बता दें कि तुगलकाबाद के जहांपनाह वन क्षेत्र में स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे अनुयायियों का गुस्सा बुधवार की शाम फूट पड़ा।

हजारों की संख्या में लाठी-डंडों से लैस अनुयायी मंदिर की जगह पर पहुंचकर विरोध जताना चाह रहे थे, लेकिन करीब 500 मीटर पहले तारा अपार्टमेंट की रेड लाइट पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने सभी को रोक लिया। आगे नहीं जाने दिया गया तो भीड़ उग्र हो गई और सड़क से आने-जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ करने लगी। कई कार और बसों के शीशे तोड़े गए और एक बाइक में आग भी लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले तो पुलिस ने लाठियां भांजी, इस पर भी भीड़ शांत नहीं हुई तो हवा में फायरिंग भी की गई।


comments