टी-20 : लसिथ मलिंगा ने हैट-ट्रिक सहित 4 गेंदों में झटके चार विकेट

By: Dilip Kumar
9/7/2019 12:06:35 AM

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को पल्लेकेले स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट-ट्रिक समेत लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम सिर्फ 88 रन बनाकर सिमट गई और 37 रनों से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट-ट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016 में अपनी पहली हैट-ट्रिक ली थी। मलिंगा टी-20 में दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे।

टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मलिंगा

लसिथ मलिंगा ने मैच में न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को आउट किया। चौथी गेंद पर हामिश रदरफोर्ड (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम को अपना शिकार बनाया और हैट-ट्रिक पूरी की। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर चार विकेट पर 15 रन कर दिया। पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सिफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 1 मेडन रखते हुए 6 रन देकर 5 विकेट झटका। इसके साथ ही लसिथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सौ विकेटों का आंकड़ा छूने पहले क्रिकेटर बन गए हैं। मलिंगा इस सीरीज में श्रीलंका के कप्तान थे।


comments