केंद्रीय राज्‍यमंत्री सारंगी बोले, वंदेमातरम बोलने में दिक्कत तो छोड़ें भारत

By: Dilip Kumar
10/1/2019 8:42:53 PM
नई दिल्ली

केंद्रीय राज्‍यमंत्री मत्‍स्‍य एवं पशुपालन, एमएसएमई प्रताप चंद्र सारंगी ने एकबार फिर अपनी बात रखते हुए कहा कि जिसे वंदेमातरम बोलने में दिक्कत है वह भारत से जा सकता है। जिस देश मे रहकर उसी की जयकार न कर पाने वाला देश मे रहने का हकदार नही। वृंदावन के गोपीनाथ गौड़िया मठ में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने के लिए मंगलवार की दोपहर पहुंचे। यहां ठाकुर जी की आरती एवं पूजन के अर्चन के बाद उन्‍होंने पत्रकारों से वार्ता की। केंद्रीय मंत्री सारंगी ने धारा 370 हटाने के पीएम के के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि अब तक कश्मीर के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा था। देश के दूसरे इलाके में देश के बंटवारे के समय आये लोग तरक्की कर गए लेकिन कश्मीर के लोग अभी तक वहीं के वहीं रह गए। अब लोग देश की मुख्यधारा में जुड़ेंगे तो उनका भी भला होगा।

बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी कभी साधु बनना चाहते थे। वह एकांत जीवन बिताना चाहते थे लेकिन उनका समाज के प्रति समर्पण और जनसेवा का भाव उनको मोदी मंत्रिमंडल में ले आया। सारंगी लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बालासोर संसदीय सीट से बीजद प्रत्याशी रबींद्र कुमार जेना को 12,956 मतों से हराया था। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। वह दो बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। 


comments