राज्यसभा उपचुनाव: UP से सुधांशु त्रिवेदी BJP उम्मीदवार

By: Dilip Kumar
10/3/2019 8:57:29 PM
नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश  में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की सीट से सुधांशु त्रिवेदी के नाम का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश और बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

सांसद अरुण जेटली और सांसद राम जेठमलानी की क्रमश: 24 अगस्त और 9 सितंबर को हुए निधन के बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटें रिक्त हैं. इन दो सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर अधिसूचना 27 सितंबर को जारी हो गई है, जबकि नामांकन के लिए अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी. वहीं 9 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

अरुण जेटली का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2024 में खत्म होना था. बिहार सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रतिनिधि के तौर पर चुने गए जेठमलानी का कार्यकाल 7 जुलाई, 2022 को खत्म होना था. बिहार में 243 और उत्तर प्रदेश में 404 विधायक हैं.


comments