जलप्रलय : लालू के दोनों लाल गायब होने पर चढ़ा सियासी पारा
By: Dilip Kumar
10/3/2019 9:36:55 PM
बिहार में बीते दिनों हुए भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण लोगों को अनके समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. बिहार के कई जिलों में जल प्रलय की स्थिति है. ऐसी स्थिति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई व राजद विधायक तेज प्रताप यादव के बाढ़ पीड़ितों के बीच से गायब रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तेजस्वी और तेज प्रताप पर निशाना साधते हुए इसे बिहार के लिए दुर्भाग्य करार दिया है.
वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी तेजस्वी और तेज प्रताप के गायब रहने पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर आऊट होने के बाद अंडरग्राउंड हैं. कभी-कभी दर्शन देते हैं, फिर अंडरग्राउंड हो जाते हैं. उधर, कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह ने दोनों भाइयों के गायब रहने पर कहा कि यह सवाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए. मालूम हो कि बीते दिनों चमकी बुखार से प्रदेश में करीब दो सौ बच्चों की जान चल गयी थी, बावजूद इसके बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर रहे थे. जिसको लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने उनपर हमकर हमला बोला था.