गृह मंत्री से बोले कपिल- हिन्दुस्तान का कोई मुसलमान आपसे डरता नहीं

By: Dilip Kumar
12/11/2019 4:30:26 PM
नई दिल्ली

नागरिकता संशोधन विधेयक को होम मिनिस्टर अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया। इस बिल को लेकर एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू में लोकसभा में इस बिल का समर्थन देने के बाद दो मत सामने आए थे। कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री से कहा कि आपने सदन की शुरुआत में बड़ी ही आपत्तिजनक बात कही। आपने कहा कि इस देश के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं। किस मुसलमान को आपसे डर है? हिन्दुस्तान का कोई मुसलमान आपसे नहीं डरता है। न मैं डरता हूं और न कोई मुसलमान आपसे डरता है। हम सभी संविधान से डर रहे हैं, जिसकी आप धज्जियां उड़ा रहे हैं।  मैं यहां इस बिल का विरोध करने के लिए खड़ा हूं।

कपिल सिब्बल ने अमित शाह के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का आरोप लगाया था। मुझे नहीं पता कि गृह मंत्री ने इतिहास की कौन सी किताब पढ़ी है। टू नेशन थ्योरी हमारी थ्योरी नहीं है। यह सावरकर द्वारा दी गई है। मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह आरोप वे वापस ले लें, क्योंकि हम कांग्रेसी एक राष्ट्र में विश्वास करते हैं। आप विश्वास नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का कोई मुसलमान आपसे डरता नहीं है। कपिल सिब्बल ने कहा कि गृहमंत्री जी आप देश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।


comments