वसुनंदी गुरुदेव का भव्य मंगल प्रवेश एवं वात्सल्य मिलन सम्पन्न

By: Dilip Kumar
12/19/2019 2:24:22 PM
नई दिल्ली

फिरोजाबाद (कृष्ण गोपाल उपाध्याय)। वात्सल्य रत्नाकर परम पूज्य आचार्य 108 श्री वसुनंदी मुनिराज जी ससंघ का गुरुवार को नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। बताया गया कि मुनिश्री के साथ 22 पिछियां हैं और मुनिश्री अपने संघ के साथ बीते दिन जलेसर से विहार करते हुए शाम तक जलेसर रोड स्थित नित्या एन्क्लेव पहुँचे थे जहां से गुरुवार प्रात: बैंड बाजों और सैकड़ों गुरुभक्तों के साथ नित्या एन्क्लेव जलेसर रोड से विभव नगर, जैन नगर खेड़ा होते हुए श्री छदामीलाल जैन श्री महावीर जिनालय पहुंचे, जहां मंगल प्रवेश किया। यहां मुनिश्री के परम प्रभावक शिष्य 108 श्री प्रश्मानन्द गुरुदेव एवं 108 श्री शिवानंद गुरुदेव के साथ अनन्य गुरुभक्तों ने सुभाष तिराहे पर आचार्य वसुनंदी मुनिश्री की अगवानी की।

इसके बाद नगर में एक बार फिर वहीं पर दोनों युगल मुनि का गुरुदेव से वात्सल्य मिलन हुआ। तत्पश्चात श्री छदामीलाल जैन श्री महावीर जिनालय से मुनिश्री ससंघ के बिहार के साथ श्री दिगम्बर जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा एक भव्य जल संरक्षण रैली में शामिल हुये जो कि कंपनी बाग चौराहा, सेंट्रल टॉकीज चौराहा, मोहल्ला गंज, डाक खाना चौराहा होते हुए श्री पी. डी. जैन इंटर कॉलेज नासियाजी जैन मंदिर मेला प्रांगण पर सम्पन्न हुई। मुनिश्री वसुनंदी गुरुदेव द्वारा नसियाजी मंदिर में सभी गुरुभक्तों को आशीर्वाद भी दिया गया ।


comments