सोने की वायदा कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

By: Dilip Kumar
4/27/2020 8:09:26 PM
नई दिल्ली

वायदा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। सोमवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.37 फीसद या 172 रुपये की गिरावट के साथ 46,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार शाम एमसीएक्स पर 0.40 फीसद या 186 रुपये की गिरावट के साथ 46,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। लॉकडाउन के कारण भारत में सोने-चांदी के हाजिर बाजार सोमवार को भी बंद रहे।

चांदी की बात करें, तो इसकी भी वायदा कीमतों में सोमवार शाम गिरावट देखने को मिल रही थी। सोमवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.11 फीसद या 48 रुपये की गिरावट के साथ 42,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वायदा बाजार में तीन जुलाई 2020 की चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह सोमवार शाम एमसीएक्स पर 0.10 फीसद या 41 रुपये की गिरावट के साथ 42,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक बाजार में भी सोमवार शाम सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.74 फीसद या 12.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,716.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार शाम 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1734.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो यह सोमवार शाम 0.27 फीसद या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 15.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।


comments