हरियाणा में शुक्रवार से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, ऑनलाइन बुकिंग, मास्क पहनना जरूरी

By: Dilip Kumar
5/15/2020 12:30:20 AM
नई दिल्ली

कोरोना महामारी के बीच घोषित लॉकडाउन में हरियाणा सरकार ने राज्य में शुक्रवार से प्रयोग के आधार पर बसों को चलाने का ऐलान किया है। हरियाणा रोडवेज की बसों में सवार होने के लिए यात्रियों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी, साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस दौरान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। यात्रा के दौरान बिना ऑनलाइन बुकिंग के किसी भी यात्री को बस में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मरीज सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 793 हो गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहन लाल खट्टर ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में ‘प्रयोग के आधार पर’ सार्वजनिक परिवहन बहाल किया जाएगा और शुक्रवार से चुनिंदा मार्गों पर सीमित संख्या में बसें चलेंगी। आर्थिक और अन्य गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देने पर राज्य सरकार द्वारा विचार किये जाने के बीच खट्टर ने स्पष्ट किया कि राज्य अपनी तैयारी में कमी नहीं लाएगा और चीजें यदि योजना के अनुसार आगे नहीं बढीं तो वह और कड़े प्रतिबंध लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन से संबंधित दिशानिर्देश अब संशोधित किये हैं, ऐसे में राज्य सरकार आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जिलावार नीति तैयार करेगी।

शुक्रवार से स्थानीय राज्य परिवहन शुरू

25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद बंद सार्वजनिक परिवहन सेवा बहाल करने के संबंध में खट्टर ने कहा कि प्रयोग के आधार पर हम शुक्रवार से स्थानीय राज्य परिवहन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसे हम पंचकूला, अंबाला, सिरसा, महेंद्रगढ़ और नारनौल मार्गों पर कुछ बसें चलाएगे। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के रोडवेज बसों में सवार होने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने पर किसी भी यात्री को बस में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनिंदा मार्गों पर बस सेवाएं प्वाइंट टू प्वाइंट होंगी और मास्क पहनना अनिवार्य है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।


comments