बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आया,रोहतास से 8 टॉपर

By: Dilip Kumar
5/26/2020 1:31:51 PM
नई दिल्ली

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आज मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जारी किया गया है। 

परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

403392 छात्र फस्ट डिविजन, 524217 छात्र सेकेंड डिविजन और 275402 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए। परीक्षा में कुल 1204030 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें से 613485 छात्र और 590545 छात्राएं हैं। परीक्षा में 8059 फीसदी छात्र पास हुए। सिर्फ चार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं।

राज्य के 38 जिलों में 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं एवं 7 लाख 46 हजार 359 छात्र हैं। कॉपियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू हुआ था और 14 मई तक चला था। इसके बाद से रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही थी।


comments