देश में कोरोना के मामले 1 लाख 53 हजार से ज्यादा

By: Dilip Kumar
5/27/2020 6:03:27 PM
नई दिल्ली

देश में कोरोना के मामले 1 लाख 53 हजार से ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में रिकॉर्ड 792 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार ने बताया कि अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 275 हो गई है। 7,690 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 7264 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है। अब तक 303 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्‍ली में इससे पहले 22 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 660 मरीज सामने आए थे।

सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार सुबह तक संक्रमण के 1 लाख 53 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, मंगलवार को महाराष्ट्र में 2091, तमिलनाडु में 646, गुजरात में 361, दिल्ली में 412 और मध्यप्रदेश में 165 संक्रमित मिले।

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके में रहने वाले आदिवासी लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर जिले स्थित जंगलमहल एक नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां के आदिवासी जंगल से तेंदूपत्ता इकठ्ठा करके बेचते हैं। यही उनकी आजीविका का इकलौता साधन है। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद रहने से घर में रखा तेंदूपत्ता खराब होने लगा है।आदिवासी कहते हैं - हम जंगल से तेंदूपत्ता इकठ्ठा करके बेचते हैं। जब बाजार खुलेंगे, तभी हम इन्हें बेच सकते हैं। अब हमारे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।

पांच राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश, 7024: राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से सभी बाजार शर्तों के साथ खुल गए। हालांकि, रेड जोन में जरूरी सामानों की दुकानें ही खोलने की इजाजत दी गई है। राज्य में मंगलवार को 165 केस आए थे। राज्य में अब तक 305 की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र, 54758: महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ अब तक 1964 अफसर और जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1095 एक्टिव केस हैं। वहीं, 20 की जान जा चुकी है। 849 रिकवर हो चुके हैं। राज्य में मंगलवार को 2091 नए मामले सामने आए, जबकि 97 मरीजों की मौत हुई थी।

उत्तरप्रदेश, 6724: राज्य के बस्ती शहर में बुधवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 144 तक पहुंच गई। वहीं, बुलंदशहर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 227 मरीज मिले थे, जबकि 8 की मौत हुई थी।

राजस्थान. 7645: यहां बुधवार को संक्रमण के 109 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए थे। इनमें जयपुर में 32, सिरोही में 27, सीकर में 25, उदयपुर में 25, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5, कोटा में 10, पाली में 23, धौलपुर में 2, जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला था

बिहार, 3006: राज्य में बुधवार को 38 नए मरीज मिले। एक डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह उत्तर बिहार में तैनात हैं। बिहार में सरकारी अधिकारी में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नालंदा में एक आईएएस संक्रमित पाए गए थे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं। 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में 1900 संक्रमित मिले हैं, जो राज्य के कुल संक्रमित का लगभग 66% है।


comments