उपचुनाव : CM योगी का दबदबा कायम, 6 सीटों पर BJP आगे

By: Dilip Kumar
11/10/2020 1:42:53 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है. गौरतलब है कि फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.

टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल आगे

फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे हैं. दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं. इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 4710 वोट से आगे चल रहे हैं.

देवरिया और घाटमपुर सीट पर बीजेपी आगे

देवरिया सीट पर पहले राउंड में में बीजेपी 1883 वोट से आगे है. सपा दूसरे नम्बर पर है. कानपुर की घाटमपुर सीट पर भी शुरुआती रुझान बीजेपी प्रत्यासी उपेंद्र पासवान आगे चल रहे हैं.

 


comments