गिरिराज सिंह बोले- अफवाह न फैलाएं, मुर्गा मंडी बंद करना गलत

By: Dilip Kumar
1/11/2021 8:44:06 PM
नई दिल्ली

कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू का खौफ देश में फैला हुआ है. देश के सात से 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हजारों पक्षियों और मुर्गों को मारा जा रहा है. कई राज्यों में अलर्ट जारी हुआ है. कई जगहों पर चिकन और अंडों तक को बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस बीच बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है.  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर अफवाह फैलाए जाने की ज़रूरत नहीं है. ये वायरस पहले भी आ चुका है. 2006 में भी इसी तरह की चर्चाएँ हुई थीं. अब फिर हो रही है. बर्ड फ्लू (Bird Flu) पलायन कर आने वाले जंगली पक्षियों से फैलता है. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बर्ड फ्लू (Bird Flu) से बचने के लिए चिकन को पकाने का तरीका भी बताया. उन्होंने कहा कि चिकन को बहुत अच्छे तरीके से पकाएं तो ये वायरस नहीं फैलेगा. इसे लेकर अफवाह न फैलाई जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद कर दी गई है. इसे लेकर मैं सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखूंगा कि ऐसा न किया जाये.

 


comments