चार लुटेरे पकड़े, पार्षद और पत्नी की लूट का खुलासा

By: Dilip Kumar
11/28/2021 8:46:02 PM

फिरोजाबाद से दीपक जैन की रिपोर्ट. थाना रामगढ़ पुलिस ने एसओजी तथा सर्विलान्स टीम के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। थाना रामगढ़ पुलिस ने एसओजी तथा सर्विलान्स टीम के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में थे। उसी दौरान उनको लुटेरों के बारे में जानकारी हुई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लुटेरों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के नाम वसीम पुत्र मोहम्मद युनुस निवासी ताड़ों वाली बगिया रामगढ़, भीमसेन उर्फ भीमा पुत्र पूरन सिंह निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर, मैनुद्दीन उर्फ पिंटू पुत्र अजमेरी निवासी ताड़ो वाली बगिया थाना रामगढ़ व हसीन उर्फ हसीना उर्फ यासीन पुत्र कल्लन खां उर्फ कल्लू निवासी तीस फुटा थाना रसूलपुर बताए। बताते चलें 19 नंबर को अजमेरी गेट के पास मोहम्मद इरशाद पार्षद पुत्र चुन्ने खां निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ़ व उनकी पत्नी के साथ 3 बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस तभी से लुटेरों की तलाश में जुटी थी।

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि लुटेरों ने लूट के मोबाइल को एक व्यक्ति को 3500 रुपये में बेच दिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार तमंचा व कारतूस, पांच मोबाइल फोन, चार पीली धातु की अंगूठी, लगभग चार हजार रुपये और एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद की है।


comments