यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया

By: Dilip Kumar
11/30/2021 4:06:32 PM

फिरोजाबाद से कृष्ण गोपाल की रिपोर्ट. यातायात माह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम ने आईवे इण्टरनेशनल स्कूल, रसीदपुर कनेटा में जाकर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, स्कूली वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया कि अपने परिजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करें तथा शहर में चल रहे वाहन आटो, मैजिक, बस आदि सवारी वाहन चालाकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही यातायात नियमों से सम्बन्धित पेम्पलेट वितरण भी किये गए।

शहर के मुख्य मुख्य चौराहे-तिराहे पर यातायात नियमों से सम्बन्धित बैनर फ्लैक्स लगवाये गए तथा दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, रोंग साइड में वाहन चलाने, मोडीफाइड साइलेंसर, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों ,ओवर लोडिंग, बिना रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हाइवे के आसपास के निवासियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।


comments