दिल्ली वालों को लुभा रहा कर्नाटका का फ्रूट्स हलवा व महाराष्ट्र का बनाना चिप्स

By: Dilip Kumar
11/25/2022 4:22:21 PM

जैसे-जैसे मेला अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है सरस आजीविका मेला में लोगों की भीड़ उतनी ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। सरस मेले में महाराष्ट्र के स्टॉल नंबर 109 पर बनाना चिप्स, रागी पापड़, चावल पापड़, उड़द और गार्लिक पापड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है यही कारण है कि मुक्तई महिला बचत एसएचजी की महिला जो कि जलगांव जिला से आई है बताती हैं कि अभी तक हमने यहां पर 10 क्विंटल से ज्यादा बनाना चिप्स बेच दिए हैं जिसका अनुमान हमें नहीं था। वहीं कर्नाटका के स्टॉल नंबर 108 पर भी नेचुरल फूड आइटम्स दिल्ली वालों को काफी पसंद आ रहा है। इस स्टॉल पर अंजीर हलवा, पाइनएप्पल हलवा बादाम मिक्स हलवा समेत हॉर्स ग्राम नमकीन पीनट नमकीन बेसन नमकीन आदि कि लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय व एनआईआरडीपीआर द्वारा सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 26 राज्यों की डेढ़ सौ से ज्यादा स्टॉल वह 300 के करीब महिला भाग ले रही हैं।


comments