मेहनतकश ,मजदूर और ईमानदार के लिए 2 जून की रोटी कामना हुआ मुश्किल: खोसला

By: Dilip Kumar
6/3/2025 1:25:40 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि मेहनतकश ,मजदूर, ईमानदार के लिए 2 जून की रोटी कमाना भी टेडी खीर बन चुका है आज महंगाई चरम सीमा पर है ₹1 की 4 मिलने वाली माचिस भी आज ₹1 की हो चुकी है आए दिन दूध पर प्रति लीटर ₹2 बढ़ जाते हैं जिससे आज ₹70 लीटर दूध पैकेट वाला जिसमें न जाने किस केमिकल से दूध बनाया वह बाजार में बिक रहा है सरकार पूरे रूप से नाकाम है मिलावटी खाद्य पदार्थ को रोकने के लिए।

आज जिस प्रकार सरकारी सूत्रों से बताया जाता है कि रोज तकरीबन 6000 लोग साइबर क्राइम के ठग बना रहे हैं सरकार सूचना दे रही है मगर उसे रोकने में पूरे रूप से असफल है सरकार का आईटी सेल क्या कर रहा है अगर वह इन पर विराम नहीं लग सकता सरकार को योजना बनानी चाहिए कि इन ठग से जनता को राहत मिले व मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगे और सभी से निवेदन है कि सरकार द्वारा पुणे करोना का खौफ बताया जा रहा है आप सब संभाल के रहे किसी के भरोसे ना रहे।


comments