कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। अजमान न्यूवेंचर्स सेंटर फ्री ज़ोन (एएनसीएफजैड) ने कारोबार के पहले साल ऐतिहासिक सफलता मिलने की जानकारी दी है। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2024 में की गई। अब तक 6,500 से अधिक रजिस्टर्ड कम्पनियाँ यहां आ गई हैं। अजमान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। यूएई के सबसे डायनामिक बिज़नेस हब के बीच खास पहचान और एफडीआई में बड़े योगदान के साथ यह निवेशकों और उद्यमियों की पहली पसंद बन रहा है। वे बेहतर कार्य क्षमता, कम लागत और डिजिटल सुविधा की चाहत में एएनसीएफजैड का रुख कर रहे हैं। एएनसीएफजैड के चेयरमैन शेख मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल नुएमी ने कहा “अजमान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह अजमान विज़न 2030 के अनुसार कारोबार के शानदार केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होने का प्रमाण है। एक साल के अंदर 6,500 से अधिक कम्पनियों का यहां आना अजमान की दूरदर्शी आर्थिक नीतियों और फ्री ज़ोन के इनोवेटिव डिजिटल मॉडल पर उद्यमियों के अटूट भरोसे का प्रमाण है।”
एएनसीएफजैड ने शुरू से ही पूरी तरह इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम इस क्षेत्र में बिज़नेस खड़ा करने का नया नजरिया पेश किया है। यह निवेशकों को दो घंटे के अंदर बिज़नेस लाइसेंस और 24 घंटे के अंदर वीज़ा प्रोसेसिंग का काम पूरा करने की सुविधा देता है। यह फ्री ज़ोन वैसे तो एक डिजिटल पोर्टल के माध्यम से बिना किसी रुकावट काम करता है लेकिन ग्राहकों की सेवा के लिए एक खास टीम भी है जो डॉक्युमेंटेशन और एप्रूवल से लेकर लाइसेंसिंग और कम्प्लायंस तक, पूरी प्रक्रिया के हर कदम पर साथ रहती है। इसलिए सारा काम आसानी से होता है और बिना किसी परेशानी यह एक अद्भुत अनुभव देता है। यह डिजिटल दक्षता और व्यक्तिगत सेवा का हाइब्रिड माध्यम है जो उद्यमियों को ग्रोथ पर पूरा ध्यान लगाने में सक्षम बनाता है।
शेष काम- काज की जिम्मेदारी एएनसीएफजैड संभालती है। कुल मिला कर अजमान तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है और एक स्मार्ट, नवाचार प्रधान अर्थव्यवस्था बनने का यूएई का सपना पूरा करेगा। एएनसीएफजैड के सीईओ ऋषि सोमैया ने बताया, ‘‘हमारा सपना उद्यमियों की एक नई मजबूत पीढ़ी तैयार करना है। इसके लिए उन्हें चाहिए आसान, तकनीक-प्रधान व्यावसायिक समाधान, जो हम दे रहे हैं। एक साल में यह ऐतिहासिक उपलब्धि अजमान के आर्थिक विकास के साथ नवाचार और व्यावसायिक उत्कृष्टता में पूरी दुनिया में यूएई का दबदबा बढ़ाती है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं।”
एएनसीएफजैड की इस अपार सफलता के पीछे विभिन्न प्रकार के निवेशकों का मजबूत आधार है। यह पूरी दुनिया के 150 से अधिक देशों के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। अजमान की लंबे समय से प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ आर्थिक साझेदारी रही है जो इस विविधता में दिखती है। इससे पूरी दुनिया के उद्यमी प्रतिभाओं का मुख्य आकर्षण बने यूएई की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। यूएई के फेडरल कॉम्पिटिटिवनेस एंड स्टैटिस्टिक्स सेंटर (एफसीएससी) के अनुसार 2022 से फ्री ज़ोन में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश लगातार बढ़ रहा है। इसका गैर-तेल जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है और यह देश विश्व व्यापार का अधिक आकर्षक प्रवेश द्वार बन रहा है।
एएनसीएफजैड पारंपरिक उद्योगों को सेवा देने के दायरे से आगे बढ़ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, डिजिटल गेमिंग और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी जैसे नए दौर के उद्यमों में सबसे आगे निकल रहा है। इसके ढांचे में लचीलापन है इसलिए एक लाइसेंस से दस व्यवसाय करने की अनुमति देता है। यही वजह है कि कई क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक आज के आधुनिक उद्यमियों के लिए यह विशेष रूप से आकर्षक बन गया है। अजमान का यह दृष्टिकोण यूएई की डिजिटल अर्थव्यवस्था रणनीति 2031 के अनुसार है, जिसका लक्ष्य अगले दशक में देश की जीडीपी में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान दोगुना करना है।
एएनसीएफजैड के पास व्यवसाय विकास के लिए जरूरी सभी सुविधाओं के साथ संपूर्ण पैकेज उपलब्ध हैं। एईडी 10,800 से शुरू पैकेज में लाइसेंसिंग, वीज़ा की सुविधा और कार्यक्षेत्र के समाधान सब शामिल हैं। यह अजमान में रणनीतिक महत्व के स्थान पर है इसलिए मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया को जोड़ने वाले प्रमुख लॉजिस्टिक्स मार्गों के माध्यम से क्षेत्रीय और वैश्विक बाजारों तक पहुंचना आसान है। पहुंच बनाने में आसानी के साथ प्रशासनिक प्रक्रियाएं आसान होने से यह स्टार्टअप और दुनिया भर में कारोबार विस्तार इच्छुक पहले से स्थापित व्यवसायों के लिए भी यह एक मजबूत विकल्प बन गया है।
यूएई के राष्ट्रीय बाजार में 45 से अधिक फ्री ज़ोन मौजूद हैं। इनके बीच एएनसीएफजैड की खास पहचान है क्योंकि यह तेज, नवाचार पर केंद्रित और ग्राहक प्रधान फ्री जोन है। यह फ्री जोन व्यवसाय लगाने में समय का अनुकूलन करता है और उच्च स्तरीय डिजिटल प्रक्रियाओं पर जोर देता है। सतत विकास और आर्थिक विविधता के मद्देनजर यूएई सेंटेनियल 2071 विजन के अनुसार काम करते हुए अधिक जानदार व्यावसायिक परिवेश देता है। विश्व बैंक के अनुसार सभी व्यवसायों में लगभग 90 प्रतिशत और वैश्विक रोजगार में आधा से अधिक योगदान छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) का है। फिर भी ऐसे बहुत से उद्यमों को विकास के लिए जरूरी ऋण नहीं मिलने से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
अगले एक दशक में 1.2 बिलियन युवाओं के कार्यबल में कदम रखने का अनुमान है और सिर्फ 420 मिलियन नई नौकरियों का अनुमान है। इसलिए एसएमई की मदद करना जरूरी है। उन्हें व्यवसाय खड़ा करने और अवसर तक पहंुचने में साथ देना होगा। एएनसीएफजैड पूरी दुनिया की इस मांग को पूरा करता है। इसके लिए उद्यम का बेहतर परिवेश, निवेश और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं का मजबूतीकरण करता है।
लखनऊ का पहला कला एवं सांस्कृतिक बाल उत्सव ‘बुलबुले फेस्टिवल 2025’ 7 व 8 नव ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। अजमान न्यूवेंचर्स सेंटर फ्री ज़ोन (एएनसीएफज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में “सरदार@150 ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन (युवा) द्वारा आ ..Read More
त्रिवेणी कला संगम के एम्फीथिएटर में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ का सफल मंचन ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नेहरू प्लेस कोम्प्यूटर मार्किट एसोसिएशन के साथ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के सबसे भरोसेमंद चाय ब्रांडों में से एक, व ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के सबसे बड़े और मुनाफे में चलने वाले अनाज व ..Read More