टीसीएस के पूर्व वाइस चेयरमैन एस. रामादुरई ले सकते हैं सायरस मिस्त्री की जगह

By: Dilip Kumar
11/1/2016 6:38:55 PM
नई दिल्ली

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के पूर्व वाइस चेयरमैन एस रामादुरई ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी (NSDA) के प्रमुख पद से इस्‍तीफा दे दिया है। एक बिजनेस चैनल ने यह जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि रामादुरई, टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, एयर एशिया इंडिया और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के चेयरमैन भी हैं। इस घटनाक्रम को देखते हुए अब इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि वह टाटा संस के नए चेयरमैन होंगे। रामादुरई की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्‍स में बैचलर करने के बाद  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से बीई-इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कंप्‍यूटर साइंस में M.Sc. करने वाले रामादुरई को 2006 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान ‘पद्म भूषण’ से सम्‍मानित किया गया।1996 से 2009 के दौरान रामादुरई टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर रहे। इसके बाद उन्‍हें TCS का वाइस चेयरमैन बनाया गया और इस पद पर वह अक्‍टूबर 2014 तक रहे।


comments