चाहिए कर्ज से मुक्ति तो हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाकर करें प्रसन्न

By: Dilip Kumar
11/14/2016 2:04:21 AM
नई दिल्ली

पवनसुत हनुमान यानी बजरंग बली को सिंदूर खूब प्रिय है। मंगलवार को हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाने से भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाने से भक्तों के कई काम बनते हैं। मंगलवार को बजरंग बली को सिंदूर अर्पित करने से विशेष लाभ होता है।

इस दिन सिंदूर अर्पण करने से जहां बजरंग बली खुश होते हैं वहीं सिंदूर अर्पित करने वालों के ग्रह दोष भी दूर होते हैं। इसके अलावा ज्योतिष की मानें तो सिंदूर अर्पित करने से जीवन में किसी होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है वहीं, जिन जातकों पर कर्ज होता है उन्हें भी इससे मुक्ति मिलती है।

बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने से भक्तों की हर मनचाही मुराद पूरी होती है। ज्योतिष की मानें तो बजरंग बली की मूर्ति पर नारंगी रंग का ही सिंदूर चढ़ाया जाता है। सिंदूर को चढ़ाने से पहले पान के पत्ता ले लें और उसमें सिंदूर रखें और पान के पत्ते में रखकर ही हनुमान जी की प्रतिमा को अर्पित करें।


comments