भारतीय स्पिनरों का जादू चला, इंग्लैंड की दी 246 रनों से शिकस्त, कोहली बने मैन ऑफ द मैच

By: Dilip Kumar
11/22/2016 9:52:04 AM
नई दिल्ली

अपनी स्पिन तिकड़ी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली । जीत के लिये 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर आउट हो गई । इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है । कल शाम बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम ने आज आठ विकेट 71 रन के भीतर गंवा दिये । आर अश्विन ने 52 रन देकर दो विकेट लिये जबकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल 59.2 ओवर खेलते हुए दो विकेट पर 87 रन बनाये थे लेकिन आज सुबह 33.4 ओवर में पांच विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिये । लंच के बाद भारत को पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में 24 गेंद और 22 मिनट लगे ।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुल 248 (167 और 81 रन ) रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो अश्विन ने 52 रन बनाने के अलावा 119 रन देकर कुल आठ विकेट लिये । अश्विन के अब 41 टेस्ट में 231 विकेट हो गए हैं और चार शतक तथा सात अर्धशतक समेत उन्होंने 1670 रन बना लिये हैं। अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए । उन्होंने अब तक 55 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगाना हेराथ ( 54 विकेट) को पीछे छोड़ दिया । युवा जयंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड को पगबाधा किया और जेम्स एंडरसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर दो विकेट लिये । आखिरी विकेट गिरने के बाद कोहली ने प्रतीकस्वरूप गिल्ली उठाई और विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया ।


comments