कांग्रेस व भाजपा के राज में जनता की कमर टूटी,नहीं हुआ विकास :हाजी सलीम

By: Imran Choudhray
2/13/2017 9:31:09 PM
धर्मपुर

देहरादून: धर्मपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी हाजी सलीम अहमद ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तूफानी जनसंपर्क किया। क्षेत्र के लोगों ने जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया।
धर्मपुर विधानसभा से उम्मीदवार हाजी सलीम कहा कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी एक नासूर की तरह काम कर रही है। जिससे लोगों को बहुजन समाज पार्टी मुक्ति दिलाएगी। तीसरे विकल्प के रुप में राज्य के अंदर चुनावी मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी ही लोगों का कल्याण करेगी।पिछले 16 वर्षों में राज्य के अंदर दोनों पार्टियों ने देवभूमि वासियों के भविष्य एवं विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। गैर राज्यों से आकर पार्टी के लोगों ने उत्तराखंड वासियों को लूटने का काम किया है। जिसके चलते राज्य अन्य राज्यों के प्रति पिछड़ गया है। दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ इन दोनों पार्टियों ने हमेशा भेदभाव किया है। बहुजन समाज पार्टी के धर्मपुर विधानसभा से उम्मीदवार हाजी सलीम ने कहा कि इस बार राज्य में बहुजन समाज पार्टी तीसरे विकल्प के रुप में आई है। हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने वाली बहुजन समाज पार्टी ने शिक्षा, रोजगार,विकास एवं कानून व्यवस्था को महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा के चुनाव में बसपा के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाना होगा। जिससे जनता की लड़ाई को लड़ा जा सके। जनसंपर्क के दौरान दलित वर्ग के लोगों सहित अल्पसंख्यक व अन्य वर्ग के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वें पहाड़ की धरती पर जन्मे हैं जिससे उन्हें पहाड़ वासियों पर हो रहे अत्याचार का पता है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग बहुजन समाज पार्टी को चुनकर राजनीतिक तत्वों से छुटकारा पाएं।


comments