बाबा रामदेव ने डाला वोट, कहा-राजनीतिक सूरमा ढहेंगे

By: Dilip Kumar
2/15/2017 9:45:42 AM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है। कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को वोटिंग होगी। बुधवार को बाबा रामदेव ने भी वोट डाला।

हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा- सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं। आप सब भी वोट देने के लिए जरूर निकलें। ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बाते मत कीजिए, अपने पंसद का नेता चुनिए। मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश है। देश के हित के लिए जिनकी नीयत और नीतियां अच्छी हैं उन्हें वोट दीजिए।

इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल-पुथल करने वाले होंगे। इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढहेंगे।


comments