वार्नर के तूफान में उड़े गंभीर के नाइटराइडर्स

By: Dilip Kumar
5/1/2017 11:05:47 AM
नई दिल्ली

कप्तान डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रन से हरा दिया. वॉर्नर के तूफानी शतक की बदौलत हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रन ही बना सकी.

कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली लेकिन और उसका कोई बल्लेबाज चल नहीं सका और वह लक्ष्य से 61 रन दूर रह गया. हैदराबाद के लिए हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लिए. ये कोलकाता की 10 मैचों में तीसरी हार है जबकि हैदराबाद की 10 मैचों में छठवीं जीत है.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वॉर्नर के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा करते हुए आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

43 गेंदों पर शतक जड़ते हुए वॉर्नर ने आईपीएल में गेल, यूसुफ पठान, डेविड मिलर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी बनाई. वॉर्नर ने महज 43 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक ठोका.

उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में हैदराबाद का स्कोर 79 तक पहुंचा दिया. वॉर्नर ने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 139 रन की तूफानी साझेदारी की.

वॉर्नर 59 गेंदों पर 126 रन की तूफानी पारी खेलकर वोक्स की गेंद पर 171 के स्कोर पर आउट हुए, उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 10 चौके और 8 छक्के जड़े. वॉर्नर के अलावा हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 29 और केन विलियम्सन ने 25 गेंदों पर 40 रन की जोरदार पारी खेली.

 


comments