दुनिया के टॉप 200 यूनिवर्सिटी में तीन भारतीय संस्थान शामिल

By: Dilip Kumar
6/8/2017 4:41:58 PM
नई दिल्ली

आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस(आईआईएससी) बेंगलुरु ने क्यूएस द्वारा जारी शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूचि में जगह बनाई है. ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018’ में आईआईटी दिल्ली इस साल 172वें पायदान पर आ गया है जबकि पिछले साल यह 185वें पायदान पर था. आईआईटी बॉम्बे जो 219वें पायदान पर था वो 179 पर पहुंच गया है.

वहीं, आईआईएससी बेंगलौर 152वें स्थान से फिसलकर 190वें स्थान पर जा पहुंचा गया है. क्यूएस रैंकिंग की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन भारतीय संस्थान टॉप 200 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस साल क्यूएस ने 959 सबसे अच्छी युनिवेर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 20 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है पिछली बार 14 भारतीय संसथान ही इस सूचि में शामिल हो सके थे.बता दें कि इस रैंकिंग को तैयार करने में 75015 अकेडमिक और 40,455 कर्मियों ने अपना योगदान दिया है.

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई का इस सूचि में आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल इन दोनों की रैंकिंग अच्छी नहीं थी. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018’ में अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) लगातार छठे वर्ष टॉप पर कायम है. 

 


comments