महिला चोर गिरोह चढ़ा दून पुलिस के हत्थे, लाखों की बरामदगी

By: Imran Choudhray
6/8/2017 5:26:52 PM
देहरादून

देहरादून:राजधानी में बढ़ती आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर नगर कोतवाली पुलिस ने महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए महिला चोर गिरोह से पुलिस ने दो कार,मोबाइल,जेवरात सहित लाखो रुपयो की बरामदगी की है। एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज बताया कि कुछ दिन पूर्व सरोज चौरसिया निवासी शारदा विहार, देहरादून द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी।की पलटन बाजार में वह किसी काम से आई थी। तो जब वह अपनी स्कूटी को खड़ा कर काम से चली गई तभी अज्ञात चोरों ने स्कूटी के अंदर रखे परस एवं मोबाइलों की चोरी कर ली थी। चोरी घटना के बाद पीड़िता ने सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी का मामला थाने में दर्ज किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर विशेष टीम गठित की थी। जिसके चलते नगर कोतवाल बीबीडी जुयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस का सहारा लेते हुए चोरी किए गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। महिला चोर गिरोह की गिरफ्तारी के बाद अन्य चोरी की घटनाओं के भी पुलिस ने खुलासे किए। बताया गया है कि पुलिस की गिरफ्त में आई महिला चोर गिरोह की सरगना अनिशा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून सहित उत्तराखंड के अन्य जनपदों में भी चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने पकड़े गए महिला चोर गिरोह के सदस्यों से लाखों रुपए की बरामदगी करते हुए दो चोरी की कार एवं जेवरातो की बरामदगी की। बताया गया है कि उक्त महिला चोर गिरोह के सदस्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। महिला चोर गिरोह की सरगना अनीशा सहित मोइनुद्दीन, मोहम्मद रहमान, रईसा बानो निवासीगण मुरादाबाद व रूबी, मुन्नी, बिट्टू निवासीगण सरायेदारी थाना गोमती नगर जिला बुलंदशहर को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा।

 

 

 

 


comments