छत्तीसगढ़: सुकमा में जॉइंट ऑपरेशन में 34 नक्सली गिरफ्तार

By: Dilip Kumar
6/11/2017 7:59:48 PM
नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में 25 जवानों के शहीद होने के बाद से छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। इसी ऑपरेशन के तहत 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सुकमा हमले के बाद से ही सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी के चलते सुकमा में जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। साथ ही अन्य कामों में लगे नक्सलियों को भी वहां से हटाकर नक्सल विरोधी अभियान में लगा दिया गया है।

सुकमा हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को खल्लास करने वाले आईपीएस अफसर के. विजय कुमार को लाल आतंक खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उस वक्त कई दिनों तक उन्होंने सुकमा में अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी हकीकत और रणनीति तैयार की थी।

 


comments