हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का बेजोड़ उदाहरण, मंदिर में दी गई इफ्तार पार्टी

By: Dilip Kumar
6/3/2017 5:34:39 PM
नई दिल्ली

केरल के एक मंदिर में इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद एक मिसाल कायम की गई है। लेक्शमी नारासिम्हा मुर्थी विष्णु मंदिर में हुई इफ्तार में करीब 400 लोग शामिल हुए। खास बात है कि इसमें 100 लोग दूसरे समुदाय के थे, जबकि 300 मुस्लिम समुदाय के थे। इफ्तार में सिर्फ शाकाहारी खाना ही बनाया गया, जिसमें केरल की स्पेशल डीश भी शामिल थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इफ्तार के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहले ही जानकारी दे दी गई थी और वे बड़ी संख्या में वहां पहुंचे भी थे। धर्म के सम्मान की मिसाल देने वाले इस मंदिर के प्रवक्ता ने कहा कि ये सच है कि हम अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हमें दूसरे धर्मों का भी सम्मान भी करना चाहिए।

मंदिर प्रशासन ने इफ्तार के लिए 29 मई से सुधार का कार्य शुरू किया हुआ है और ये 4 जुलाई तक चलेगा। खास बात है कि मंदिर में सुधार कार्य के लिए 300 मुस्लिम परिवारों ने भी फंडिंग की है। मंदिर के लिए फंडिंग और वहां फिर इफ्तार का किया जाना एकजुटता की मिसाल कायम कर रहा है। 


comments