CBSE NEET Result 2017: रिजल्ट घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने किया टॉप

By: Dilip Kumar
6/23/2017 1:38:38 PM
नई दिल्ली

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET Result 2017) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जिन छात्रों ने परीक्षा दी ती वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इससे पहले सीबीएसई ने 15 जून से पहले ओएमआर शीट और 15 जून को आंसर की जारी की थी। इसके अलावा एम्स एमबीबीएस का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। जो पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है।

नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था। बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था। यह परीक्षा 90 हजार सीटों के लिए हुई थी। जिसमें एमबीबीएस के लिए 65 हजार व बीडीएस के लिए 25 हजार सीटें है।

ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

CBSE NEET Result 2017 के लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद अपना रोल नंबर व जन्मतिथि सब्मिट करें।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नीट 2017 का रिजल्ट जारी करने की अनुमति सोमवार को दे दी थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि सीबीएसई 26 जून से पहले  नीट 2017 का रिजल्ट जारी कर दे।

 


comments