बच्चों-बुजुर्गों को फीस में 10% की छूट, हिंदी-इंग्लिश में हाेगा पासपोर्ट

By: Dilip Kumar
6/24/2017 4:21:17 AM
नई दिल्ली

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को बच्चों और बुजुर्गों की पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी कटौती का ऐलान किया है। विदेश मंत्री ने घोषणा भी की कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी होंगे। उन्होंने घोषणा की कि जिन आवेदकों की आयु 8 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है उन्हें पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। वर्तमान में पासपोर्ट पर निजी जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही छापी जाती है।

सुषमा स्वराज पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। फिलहाल, सामान्य प्रक्रिया के लिए 1500 और तत्काल के लिए 3500 रुपये फीस ली जाती है। पासपोर्ट की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए सरकार ने देश में हर 50 किलोमीटर पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोलने की योजना बनाई है। नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट में भी खोले पीएसके : पिछले हफ्ते सुषमा ने 149 नए पीओपीएसके लॉन्च किए थे। इससे पहले पहले फेज में 86 पीओपीएसके खोले गए थे। ये विदेश मंत्रालय और पोस्टल डिपार्टमेंट की साझेदारी से खोले गए हैं।

ये होगी फीस

सरकार ने जुलाई, 2014 में सामान्य प्रक्रिया के लिए पासपोर्ट और सर्विस चार्ज 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए और तत्काल स्कीम के लिए 2500 से बढ़ाकर 3500 रुपए कर दिया था। लेकिन अब बच्चों और बुजुर्गों (8 से कम और 60 से ज्यादा उम्र) के लिए फीस 10% घटाई गई है। इससे सामान्य पासपोर्ट के लिए 1350 रुपए ही लगेंगे। फिलहाल, साफ नहीं है कि तत्काल स्कीम में इसका फायदा मिलेगा या नहीं?

 


comments