पैनकार्ड के बाद अब ब्लॉक हुए 81 लाख आधार नंबर, ऐसे जानिए अपने आधार का स्‍टेटस

By: Dilip Kumar
8/17/2017 1:43:13 AM
नई दिल्ली

पैनकार्ड ब्‍लॉक ड्राइव के बाद अब देश में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब तक लगभग 81 लाख आधार नंबरों को डिएक्टिवेट कर चुका है। यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने दी। आधार (नामांकन और अपडेट) विनियम, 2016 की धारा 27 और 28 में उल्लेखित कई कारणों के आधार पर आधार संख्या को निष्क्रिय कर दिया गया है।

क्या आपको पता है कि करीब 81 लाख आधार नंबर और 11 लाख पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) या तो हटा दिए गए या डिएक्टिवेट कर दिए गए हैं। आधार कार्ड का इस्तेमाल नया खाता खुलवाने से लेकर गैस सब्सिडी लेने और तमाम तरह की सुविधाओं के लिए जरूरी है। सरकार ने एक जुलाई से आधार कार्ड को नया पैन कार्ड बनवाने के लिए भी जरूरी बना दिया है। पैन कार्ड के जरिए सरकार आपके लेनदेन का लेखा जोखा रखती है।

कहां जरूरी है आधार कार्ड:

– आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है

– एक जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए

– नया बैंक खाता खुलवाने के लिए

– एलपीजी गैस पर सब्सिडी लेने के लिए

– पासपोर्ट आवेदन में होता है इस्तेमाल

– पीएफ खातों का ऑनलाइन निपटान के लिए सत्यापन में इस्तेमाल होता है

आधार नंबर एक्टिव है या नहीं:

यह पता करने के लिए कि सरकार ने कहीं आपका भी आधार नंबर बंद नहीं कर दिया है, आपको कुछ स्टेप्स से गुजरना होगा। इससे पता लगेगा कि आपका आधार कार्ड एक्टिव है या नहीं। सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

 

 


comments