वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: श्रीकांत और समीर दूसरे दौर में, तन्वी भी जीतीं

By: Dilip Kumar
8/22/2017 2:37:22 AM
नई दिल्ली

भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. श्रीकांत ने पहले दौरे के मुकाबले में रूस के सर्गेई सिरांत को सीधे गेमों में हरा दिया. श्रीकांत ने रूस के खिलाड़ी को 30 मिनट से भी कम समय में 21-13 21-12 से हराया.

दुनिया के आठवें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का मंगलवार को दूसरे दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी से मुकाबला होगा. लुकास ने अपने पहले दौर के मैच में चीनी ताइपे के लिन यु सेन को 18-21, 21-17, 21-13 से मात दी थी. श्रीकांत इससे पहले इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर और ऑस्ट्रेलिया सुपर सीरीज ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में श्रीकांत को अपने पहले मुकाबले में शुरुआत में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने कुछ अंक गंवाए, लेकिन नेट पर अच्छे खेल और दमदार स्मैश की बदौलत ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे. श्रीकांत ने इसके बाद बढ़त को 15-7 तक पहुंचाया और फिर आसानी से पहला गेम अपने नाम किया.


comments