भूकंप के झटकों से डोला उत्तराखंड, दहशत में आए लोग

By: Dilip Kumar
8/23/2017 1:50:38 AM
नई दिल्ली

चमोली जिले मैं मंगलवार को रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 4.2 थी और केंद्र चमोली बाजार के पास जमीन से 10 किलोमीटर अन्दर था। जिला आपदा प्रवंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भूकंप की गहराई अधिक होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि भूकंप से किसी भी प्रकार से कोई हानि नहीं हुई है।

भूकंप का केंद्र जोशीमठ ब्लॉक के सुराईटोटा में था। वहीं, घाट क्षेत्र में जैसे ही ग्रामीणों ने भूकंप का झटका महसूस किया वे घरों से बाहर निकल गए। ग्रामीण मदन सिंह का कहना है कि आपदा से मकान पहले से ही क्षतिग्रस्त हैं। ऊपर से भूकम्प के झटकों से डर बना हुआ है। सुराई टोटा चीन सीमा क्षेत्र नीत‌ी घाटी में है।


comments