दस साल के आर्यमान सिंह ने जूनियर गोल्फ में रचा इतिहास

By: Dilip Kumar
8/23/2017 8:01:19 PM
नई दिल्ली

10 वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने सत्र का समापन शानदार तरीके से करते हुए इस साल इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। आर्यमान को क्षेत्रीय स्तर पर चार साल में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। उन्होंने जिस भी टूर्नामेंट में भाग लिया, प्रत्येक में खिताब अपनी झोली में डाला।

मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उनके लगातार जीत दर्ज करने का सिलसिला 1,266 दिन तक का हो गया है जो भारत में जूनियर गोल्फ के इतिहास में सबसे बड़ा है। उन्होंने अहमदाबाद के केन्सविले गोल्फ कोर्स में ट्रॉफी जीतने के बाद अपने घरेलू कोर्स पूना क्लब गोल्फ कोर्स, ऑक्सफोर्ड गोल्फ एंड कंट्री क्लब और गायकवाड़ बड़ौदा गोल्फ कोर्स में खिताब जीते। अहमदाबाद के गुलमोहर ग्रींस गोल्फ कोर्स में उन्होंने लगातार चार वषों तक खिताब जीतने की लय जारी रखी है।


comments