जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा : नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ विधि कार्यक्रम संपन्न
By: Dilip Kumar
2/24/2025 6:19:57 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। गत दिनों , दिल्ली को राष्ट्रीय स्तर पर नव नियुक्त महासभा के पदाधिकारीयो के सम्मान- अभिननदन एवं शपथ ग्रहण हेतु जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली एनसीआर द्वारा स्वामी विवेकानंद अस्पताल एवं योग संस्थान के प्रांगण में आयोजित अभिनंदन एवं संगोष्ठी का संचालन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष एवं नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ने अपने सामाजिक , राजनैतिक प्रस्तावना में दिल्ली की भौगोलिक, जनसंख्या एवं सामाजिक समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए, अन्य प्रदेशों से आए हुए राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व का साल चादर डालकर कर आतिथ्य - सम्मान किया एवं भाजपा की वैश्य नेत्री , दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी । तत्पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, शपथ ग्रहण कराया और अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर पापा मोदी ने आगामी देश की राजधानी में होने वाली राजनीतिक चेतना रैली की पृष्ठभूमि को रखते हुए देश में किस प्रकार से इसको सफल बनाने के लिए चार स्तरीय इकाइयों का गठन किया जाएगा , जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर पर , दूसरा प्रादेशिक स्तर पर , तीसरा क्षेत्रीय स्तर पर और चौथा जिला स्तर पर राजनीतिक रैली के समन्वय टीम, संयोजक और उसकी एक बड़ी टीम का चयन किया जाएगा । जिनके माध्यम से दिल्ली के अंदर लाखों लोगों को पहुंचने का आह्वान किया जाएगा । चलो- दिल्ली ,चलो - दिल्ली का नारा दिया जाएगा और समाज के राजनीतिक, आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक उत्थान के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी राजनीतिक दलों पर , केंद्र की वर्तमान सरकार पर, राज्य की वर्तमान सरकारों पर कलवार कलाल कलाल समाज के सभी समस्याओं के समाधान हेतु दबाव बनाने का काम किया जाएगा ।
कलचूरी समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास इस चेतना रैली के माध्यम से किया जाएगा इसी अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के एवं पूर्व विधायक राजस्थान ने भी समाज के संगठन को और मजबूत करने के लिए दिल्ली के अंदर सभी संगठनों को एक होकर के समन्वय टीम का गठन और इस राजनैतिक चेतना रैली को सफल करने के लिए आह्वान किया गया, और दिल्ली में अति आवश्यक है हमारा एक छात्रावास एवं अतिथि गृह शीघ्र बनाने पर जोर दिया । राष्ट्रीय संरक्षक श्री अशोक जयसवाल जी ने सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी दिल्ली के समाज सेवियों को एकजुट होकर दिल्ली में जायसवाल समाज के उत्थान के कार्य करने आवश्यकता पर प्रकाश डाला। *इसके बाद दिल्ली राजधानी क्षेत्र के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया उन्हें शपथ याद दिलाई गई और उन्हें समाहित में काम करने के लिए एकजुट होकर कलवार कलाल कलाल समाज के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया
सभा में उपस्थित सर्वश्री त्रिलोकी नाथ जायसवाल मुंबई , (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) विजय कुमार भगत, पूर्व मेयर, अजय कुमार जायसवाल , मीनाक्षी जायसवाल, सुषमा जायसवाल, सच्चिदानंद जायसवाल, शिव जी जायसवाल, बृजेश गुप्ता , भीम जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल , राकेश रंजन जायसवाल , झांसी से पधारे हुए अनूप शिवहरे जी देहाती , उत्तर प्रदेश गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष पूर्व विधानसभा में चुनाव लड़े हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद जायसवाल एवं सैकड़ों प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहे। धन्यवाद आभार अजय जायसवाल चेयरमैन दिल्ली ने किया।
अगले दिन केंद्रीय शीर्षक नेतृत्व अपनी कलचुरी समाज के सिरमौर श्रीपाद यशो नाइक से मुलाकात कर राजनीतिक सामाजिक विषयों पर पारस्परिक चर्चा कर, उनसे एक निरंतर होने वाली दिल्ली में बैठकों के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया। मंत्री जी ने कहा मेरा एक हाल जिसमें 40 लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था है, आप उसे समाज के उत्थान के लिए होने वाली बैठकों के लिए उपयोग कर सकते हैं । जुड़ेगा समाज - बढ़ेगा समाज- शक्तिशाली होग देश। जायसवाल शक्ति - वैश्य शक्ति है ,राष्ट्र शक्ति है । इस भावना से आप सब अगर कार्य करें तो मुझे बड़ी खुशी होगी । समाज में समन्वय बनाकर एक दूसरे का सहयोग कर हमें आगे बढ़ाना है। ऐसे विचार से माननीय मंत्री जी ने हमें अवगत कराया और हमें कार्य करने का सकारात्मक सलाह भी दिया ।