23 फरवरी को सिविक सेंटर मे लगेगा कवियों, शायरों का जमावड़ा
By: Dilip Kumar
2/21/2025 10:48:39 AM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। वसंत का मौसम उस पर शायरी, नगमों और कविताओं के साथ मुशायरे का महा गुलदस्ता 23 फरवरी को सिविक सेंटर, दिल्ली नगर निगम कार्यालय के सभागार में एक शाम होंगी कवियों और शायरों के नाम। "अंदाज ए बयां" और "अदब की बारादारी" की संस्थापक मशहूर कवित्री श्रीमती डा. माला कपूर और सयोंजक उर्वशी अग्रवाल उर्फ़ "उर्फी" ने एक ब्यान मे बताया, दिल्ली के सिविक सेंटर मे देश विदेश से मशहूर शायरों, कवियों का महा सम्मेलन होगा जहाँ हिंदी उर्दू का प्रसार प्रचार भी होगा।
वहीं, दुबई के बाद गत् कई वर्षों से अदायिगी और अदब सुनने वालों का तक़ज़ा दिल्ली मे वसंत के मौसम में मुशायरे के साथ कवियों, गीत, नगमों और मुशायरे की महफ़िल होंगी। इसमें कई दिग्गज शायर भाग लेंगे जैसे हिंदी उर्दू को प्रसार प्रसार करने मे ताल्लिन रेहान शिद्दकी, शाजिया किदवाई भी शान बढ़ाएंगी,उन्होंने बताया कि गंगा जमुनी तहजीब को आज भी सहेज रखी हैं, कवियों, शायरों को आपसी मिलन संगोष्ठी का भी आयोजन होगा।
कवित्री डा उर्वशी अग्रवाल ने अपने आलेख मे "मै शबरी राम की" फरमाइश पर सुनाया,उन्होंने कहा कि यह मंच कवियों, शायरों का अनूठा समागम होगा, अपने अपने कलाम से सुनने वालों के दिलो मै राज भी करेंगे। आयोजन मै हिंदी, उर्दू,साहित्य और संस्कृति को नजदीक से सुनाने और उन्हें एक जुट करने का प्रयास होगा, इस मौके पर एडिटर जर्नीज्म टू डे के सम्पादक जावेद रेहमानी,रामानुजम सिंह सुंदरम अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।