दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का फतह दिवस के नाम पर खर्चा ,अध्यापको को तनखा नही:बीबी रणजीत कौर

By: Dilip Kumar
4/29/2024 10:28:23 AM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक धर्म के लोगों के खिलाफ जो नफरत भरा बयान दिया है, वह उनके अनुरूप नहीं है और यह देश के लिए बेहद चिंताजनक है कि वह नफरत का प्रचार कर देश की सत्ता दोबारा हासिल करना चाहते हैं। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के मौजूदा प्रबंधकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उनके द्वारा कहा गया है कि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट के आम चुनाव में सिखों की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा करेगा।

हम कमेटी प्रधान और सचिव से पूछना चाहते हैं कि वे हमें मोदी या मोदी सरकार द्वारा सिखों के लिए हल किए गए किसी भी मुद्दे के बारे में बताएं। पिछले तीस, तीस वर्षों से जेल में बंद बंदी सिंह के साथ लंबे समय से अन्याय हो रहा है, आपकी सरकार ने भाई राजोआना की फांसी को रद्द करने की घोषणा करके बाद में मुकर जाने की वजह से उनके साथ न्याय नहीं किया गया है। देशभर के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, आपकी सरकार ने किसानो की मांगें मानने के लिए कहकर सिंघु बॉर्डर से धरना उठवाया था, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और वे फिर से धरना दे रहे हैं।वही,अदालत द्वारा आदेश के बावजूद कि दिल्ली कमेटी को स्कूल वेतन मामले में खर्च करने से रोका गया था, चुनाव में अपने आकाओं को लाभ पहुंचाने के लिए फतेह दिवस के नाम पर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। यह शब्द शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की मुख्य सेवादार बीबी रणजीत कौर ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाया।


comments