समय के साथ शहर के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की जरूरत है, एनडीएमसी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ एनडीएमसी सीवरेज प्रणाली के पुनर्वास के लिए शहरी विकास निधि (यूडीएफ) योजना के तहत 556 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देने का काम किया है। इससे एनडीएमसी 5 वर्षों की अवधि के भीतर चरणबद्ध तरीके से सीवरेज प्रणाली को बढ़ाने में सक्षम हो जाएगी । एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए, वरिष्ठ स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक "प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल" (पीएमसी) गठित करने का प्रस्ताव है, जो परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करेगा। "जन विश्वास योजना" के तहत और व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने, नियामक अनुपालन बोझ को कम करने और गैर-अपराधीकरण सुनिश्चित करने के लिए, एनडीएमसी वर्तमान वैश्विक सर्वोत्तम प्रचलनों के साथ तालमेल बिठाने के लिए एनडीएमसी अधिनियम, 1994 में संशोधन पर भी काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा एनडीएमसी को "रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)" के तहत वित्तीय सहायता के लिए चुना गया है। इससे वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण तंत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार होगा। इस वित्तीय सहायता में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग, वितरण बुनियादी ढांचे का उन्नयन और तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को कम करना इत्यादि शामिल है। दिल्ली पुलिस के सहयोग से, सीसीटीवी कैमरा फ़ीड को आपसी साझा करने के लिए एक "सुरक्षित शहर परियोजना" (सैफ सिटी प्रोजेक्ट) शुरू की गई है। इसके लिए लीज लाइन बिछाने का काम अवार्ड देने के चरण में है और वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा होने की संभावना है। अंधेरे स्थानों की भी पहचान की जा रही है और एनडीएमसी क्षेत्र की महिलाओं और अन्य निवासियों/ आगुन्तको की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लाइटें लगाई जा रही हैं।

एनडीएमसी ने सड़कों को उस पर चलने वाले वाहनों के लिए अधिक मजबूत और सुविधाजनक बनाने के लिए क्षेत्र में विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए सीआरआरआई के साथ सहयोग समझौता किया है। एनडीएमसी सभी सड़क संकेतों को बदलने/अपग्रेड करने जा रही है ताकि उचित सुरक्षा प्राप्त की जा सके और एनडीएमसी क्षेत्र में सौंदर्य को भी बनाए रखा जा सके। सड़क सुरक्षा में एआई के उपयोग सहित नवोन्मेषी समाधान संचालन को अनुकूलित करेंगे, त्वरित और कुशल सेवा वितरण सुनिश्चित करेंगे ।
एनडीएमसी का लक्ष्य 10 वर्षों की अवधि के लिए इंटेलिजेंट पार्किंग घटकों को स्थापित करके और सॉफ्टवेयर आदि के विकास द्वारा मौजूदा पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग में अपग्रेड करके कुशल पार्किंग प्रबंधन प्रणाली प्राप्त करना है। इस पर अगले वित्त वर्ष 2025-26 में काम शुरू होने की संभावना है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष, एनडीएमसी ने निम्नलिखित वित्तीय अनुमानों के साथ वार्षिक बजट 2025-26 का लेखा भी प्रस्तुत किया:

● बजट अनुमान 2025-26 की कुल प्राप्तियां रु. 5770.60 करोड़ के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में 5319.75 करोड़ रुपये प्रदान किये गये, जबकि 2023-24 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ रु. 5005.05 करोड़ रही है।
● राजस्व प्राप्तियों के लिए बीई 2025-26 रु. 5100.32 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 4730.31 करोड़ प्रदान किए गए और जबकि 2023-24 में 4417.12 करोड़ वास्तविक रहें ।
● पूंजीगत प्राप्तियों के लिए बीई 2025-26 में रू 670.28 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 589.44 करोड़ प्रदान किए गए और ये वास्तविक 2023-24 में रु 587.93 करोड़ रहें ।
● बीई 2025-26 के लिए कुल व्यय रु.5307.20 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में रु 4876.54 करोड़ प्रदान किए गए और वास्तविक 2023-24 में 4363.88 करोड़ रुपये रहें ।
● 2025-26 में राजस्व व्यय के लिए बजट अनुमान रु. 4657.45 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 4612.70 करोड़ प्रदान किए गए और जबकि 2023-24 में वास्तविक रु 4219.68 करोड़ की राशि रही।
• पूंजीगत व्यय बजट अनुमान 2025-26 में रु. 649.75 करोड़ रु. के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में 263.84 करोड़ और जबकि वास्तविक 2023-24 में 144.20 करोड़ रुपये है ।


विद्युत वितरण रणनीतिक व्यवसाय इकाई (ईडीएसबीयू) से कुल राजस्व प्राप्तियां वर्ष 2023-24 में वास्तविक रुपये 1533.22 के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में रुपये 1706.75 करोड़ अनुमानित की गई हैं। वहीं बीई 2025-26 के लिए अनुमान रु. 1811.91 करोड़ रहेगा। एनडीएमसी को संशोधित अनुमान 2024-25 में 1150 करोड़ और रु. बीई 2025-26 में 1290 करोड़ रुपये का संपत्ति कर एकत्र होने की उम्मीद है। नगरपालिका संपत्तियों से लाइसेंस शुल्क के लिए 2023-24 में वास्तविक प्राप्तियां रु. 905.41 करोड़ रही । जबकि संशोधित अनुमान 2024-25 के लिए रु. 825.16 करोड़ और बजट अनुमान 2025-26 में 900.16 करोड़ रुपये का है।

">

समय के साथ शहर के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की जरूरत है, एनडीएमसी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ एनडीएमसी सीवरेज प्रणाली के पुनर्वास के लिए शहरी विकास निधि (यूडीएफ) योजना के तहत 556 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देने का काम किया है। इससे एनडीएमसी 5 वर्षों की अवधि के भीतर चरणबद्ध तरीके से सीवरेज प्रणाली को बढ़ाने में सक्षम हो जाएगी । एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए, वरिष्ठ स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक "प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल" (पीएमसी) गठित करने का प्रस्ताव है, जो परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करेगा। "जन विश्वास योजना" के तहत और व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने, नियामक अनुपालन बोझ को कम करने और गैर-अपराधीकरण सुनिश्चित करने के लिए, एनडीएमसी वर्तमान वैश्विक सर्वोत्तम प्रचलनों के साथ तालमेल बिठाने के लिए एनडीएमसी अधिनियम, 1994 में संशोधन पर भी काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा एनडीएमसी को "रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)" के तहत वित्तीय सहायता के लिए चुना गया है। इससे वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण तंत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार होगा। इस वित्तीय सहायता में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग, वितरण बुनियादी ढांचे का उन्नयन और तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को कम करना इत्यादि शामिल है। दिल्ली पुलिस के सहयोग से, सीसीटीवी कैमरा फ़ीड को आपसी साझा करने के लिए एक "सुरक्षित शहर परियोजना" (सैफ सिटी प्रोजेक्ट) शुरू की गई है। इसके लिए लीज लाइन बिछाने का काम अवार्ड देने के चरण में है और वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा होने की संभावना है। अंधेरे स्थानों की भी पहचान की जा रही है और एनडीएमसी क्षेत्र की महिलाओं और अन्य निवासियों/ आगुन्तको की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लाइटें लगाई जा रही हैं।

एनडीएमसी ने सड़कों को उस पर चलने वाले वाहनों के लिए अधिक मजबूत और सुविधाजनक बनाने के लिए क्षेत्र में विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए सीआरआरआई के साथ सहयोग समझौता किया है। एनडीएमसी सभी सड़क संकेतों को बदलने/अपग्रेड करने जा रही है ताकि उचित सुरक्षा प्राप्त की जा सके और एनडीएमसी क्षेत्र में सौंदर्य को भी बनाए रखा जा सके। सड़क सुरक्षा में एआई के उपयोग सहित नवोन्मेषी समाधान संचालन को अनुकूलित करेंगे, त्वरित और कुशल सेवा वितरण सुनिश्चित करेंगे ।
एनडीएमसी का लक्ष्य 10 वर्षों की अवधि के लिए इंटेलिजेंट पार्किंग घटकों को स्थापित करके और सॉफ्टवेयर आदि के विकास द्वारा मौजूदा पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग में अपग्रेड करके कुशल पार्किंग प्रबंधन प्रणाली प्राप्त करना है। इस पर अगले वित्त वर्ष 2025-26 में काम शुरू होने की संभावना है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष, एनडीएमसी ने निम्नलिखित वित्तीय अनुमानों के साथ वार्षिक बजट 2025-26 का लेखा भी प्रस्तुत किया:

● बजट अनुमान 2025-26 की कुल प्राप्तियां रु. 5770.60 करोड़ के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में 5319.75 करोड़ रुपये प्रदान किये गये, जबकि 2023-24 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ रु. 5005.05 करोड़ रही है।
● राजस्व प्राप्तियों के लिए बीई 2025-26 रु. 5100.32 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 4730.31 करोड़ प्रदान किए गए और जबकि 2023-24 में 4417.12 करोड़ वास्तविक रहें ।
● पूंजीगत प्राप्तियों के लिए बीई 2025-26 में रू 670.28 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 589.44 करोड़ प्रदान किए गए और ये वास्तविक 2023-24 में रु 587.93 करोड़ रहें ।
● बीई 2025-26 के लिए कुल व्यय रु.5307.20 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में रु 4876.54 करोड़ प्रदान किए गए और वास्तविक 2023-24 में 4363.88 करोड़ रुपये रहें ।
● 2025-26 में राजस्व व्यय के लिए बजट अनुमान रु. 4657.45 करोड़ के मुकाबले आरई 2024-25 में 4612.70 करोड़ प्रदान किए गए और जबकि 2023-24 में वास्तविक रु 4219.68 करोड़ की राशि रही।
• पूंजीगत व्यय बजट अनुमान 2025-26 में रु. 649.75 करोड़ रु. के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में 263.84 करोड़ और जबकि वास्तविक 2023-24 में 144.20 करोड़ रुपये है ।


विद्युत वितरण रणनीतिक व्यवसाय इकाई (ईडीएसबीयू) से कुल राजस्व प्राप्तियां वर्ष 2023-24 में वास्तविक रुपये 1533.22 के मुकाबले संशोधित अनुमान 2024-25 में रुपये 1706.75 करोड़ अनुमानित की गई हैं। वहीं बीई 2025-26 के लिए अनुमान रु. 1811.91 करोड़ रहेगा। एनडीएमसी को संशोधित अनुमान 2024-25 में 1150 करोड़ और रु. बीई 2025-26 में 1290 करोड़ रुपये का संपत्ति कर एकत्र होने की उम्मीद है। नगरपालिका संपत्तियों से लाइसेंस शुल्क के लिए 2023-24 में वास्तविक प्राप्तियां रु. 905.41 करोड़ रही । जबकि संशोधित अनुमान 2024-25 के लिए रु. 825.16 करोड़ और बजट अनुमान 2025-26 में 900.16 करोड़ रुपये का है।

">

भारत समुद्री विरासत सम्मेलन श्रम और रोजगार, युवा मामले और शिक्षा, और संस्कृति और पर्यटन जैसे प्रमुख मंत्रालयों के साथ सहयोग को बढ़ावा देता है और कौशल विकास और रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डालता है, जो श्रम मंत्रालय के स्थायी आजीविका बनाने के लक्ष्यों के साथ संरेखित होता है। यह युवाओं को समुद्री करियर तलाशने के लिए प्रेरित करता है और विरासत को शिक्षा में एकीकृत करता है। संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के साथ साझेदारी में, यह आयोजन सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यटन के लिए उत्प्रेरक के रूप में भारत की समुद्री विरासत को बढ़ावा देता है। साथ मिलकर, ये मंत्रालय राष्ट्रीय विकास, युवा सशक्तिकरण और वैश्विक जुड़ाव के लिए एक एकीकृत ढांचा तैयार करते हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपनी समुद्री विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस पहल के महत्व के बारे में बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा, “हमारी समृद्ध समुद्री विरासत केवल हमारे अतीत की कहानी नहीं है, बल्कि हमारे भविष्य के लिए एक प्रकाश स्तंभ है। यह सम्मेलन समुद्री नवाचार और संरक्षण में भारत के नेतृत्व की पुष्टि करता है, भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए टिकाऊ प्रथाओं को आगे बढ़ाता है। हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और नेतृत्व में, लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर उस दिशा में एक कदम है, एक ऐसा स्थान जहाँ हम अपने समुद्री अतीत को भावी पीढ़ियों के लिए जीवंत करेंगे। यह हमारे पूर्वजों की प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा और युवा दिमागों को उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।”

उन्होंने आगे कहा, "महासागर सिर्फ़ एक संसाधन नहीं है; यह एक विरासत है - एक पुल जो अतीत को भविष्य से जोड़ता है, सभ्यताओं को जोड़ता है, नवाचार को बढ़ावा देता है और एक समुद्री राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान को आकार देता है। अपनी समुद्री विरासत को संरक्षित करके, हम न केवल अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं बल्कि पर्यटन, शिक्षा और युवा जुड़ाव की अपार संभावनाओं को भी खोलते हैं। आइए हम भावी पीढ़ियों को इस विरासत को अपनाने के लिए प्रेरित करें, इसे सतत विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक नेतृत्व के एक प्रकाश स्तंभ में बदल दें।" उद्घाटन सत्र में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन शामिल थे।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांस्कृतिक पर्यटन में समुद्री विरासत के एकीकरण पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, "हमारा समुद्री अतीत प्रेरणा और गौरव का स्रोत है, जो भारत की अनूठी विरासत की वैश्विक सराहना को बढ़ावा देता है। लोथल के प्राचीन डॉकयार्ड से लेकर हमारे पूर्वजों द्वारा पोषित सांस्कृतिक आदान-प्रदान तक भारत की समृद्ध समुद्री विरासत सदियों की आर्थिक समृद्धि और वैश्विक संपर्क का प्रतीक है। लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना करते हुए, हम इस विरासत का सम्मान करते हुए नवाचार, स्थिरता और सहयोग के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। हमारे महासागर, समृद्धि और सुरक्षा का स्रोत हैं, जो वैश्विक चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने की कुंजी हैं। आइए हम इस विरासत का जश्न मनाएं और इसकी रक्षा करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत का समुद्री प्रभाव विश्व मंच को आकार देना जारी रखे।" डॉ. मनसुख मंडाविया, माननीय केंद्रीय श्रम और रोजगार और युवा मामले और खेल मंत्री ने युवाओं को जोड़ने में समुद्री अध्ययन की क्षमता के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारी समुद्री जड़ों को समझना युवाओं को सशक्त बनाता हैभारत ने भारत समुद्री विरासत सम्मेलन के साथ वैश्विक समुद्री विरासत को संरक्षित करने की पहल की

">

भारत समुद्री विरासत सम्मेलन श्रम और रोजगार, युवा मामले और शिक्षा, और संस्कृति और पर्यटन जैसे प्रमुख मंत्रालयों के साथ सहयोग को बढ़ावा देता है और कौशल विकास और रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डालता है, जो श्रम मंत्रालय के स्थायी आजीविका बनाने के लक्ष्यों के साथ संरेखित होता है। यह युवाओं को समुद्री करियर तलाशने के लिए प्रेरित करता है और विरासत को शिक्षा में एकीकृत करता है। संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के साथ साझेदारी में, यह आयोजन सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यटन के लिए उत्प्रेरक के रूप में भारत की समुद्री विरासत को बढ़ावा देता है। साथ मिलकर, ये मंत्रालय राष्ट्रीय विकास, युवा सशक्तिकरण और वैश्विक जुड़ाव के लिए एक एकीकृत ढांचा तैयार करते हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपनी समुद्री विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस पहल के महत्व के बारे में बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा, “हमारी समृद्ध समुद्री विरासत केवल हमारे अतीत की कहानी नहीं है, बल्कि हमारे भविष्य के लिए एक प्रकाश स्तंभ है। यह सम्मेलन समुद्री नवाचार और संरक्षण में भारत के नेतृत्व की पुष्टि करता है, भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए टिकाऊ प्रथाओं को आगे बढ़ाता है। हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और नेतृत्व में, लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर उस दिशा में एक कदम है, एक ऐसा स्थान जहाँ हम अपने समुद्री अतीत को भावी पीढ़ियों के लिए जीवंत करेंगे। यह हमारे पूर्वजों की प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा और युवा दिमागों को उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।”

उन्होंने आगे कहा, "महासागर सिर्फ़ एक संसाधन नहीं है; यह एक विरासत है - एक पुल जो अतीत को भविष्य से जोड़ता है, सभ्यताओं को जोड़ता है, नवाचार को बढ़ावा देता है और एक समुद्री राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान को आकार देता है। अपनी समुद्री विरासत को संरक्षित करके, हम न केवल अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं बल्कि पर्यटन, शिक्षा और युवा जुड़ाव की अपार संभावनाओं को भी खोलते हैं। आइए हम भावी पीढ़ियों को इस विरासत को अपनाने के लिए प्रेरित करें, इसे सतत विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक नेतृत्व के एक प्रकाश स्तंभ में बदल दें।" उद्घाटन सत्र में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन शामिल थे।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांस्कृतिक पर्यटन में समुद्री विरासत के एकीकरण पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, "हमारा समुद्री अतीत प्रेरणा और गौरव का स्रोत है, जो भारत की अनूठी विरासत की वैश्विक सराहना को बढ़ावा देता है। लोथल के प्राचीन डॉकयार्ड से लेकर हमारे पूर्वजों द्वारा पोषित सांस्कृतिक आदान-प्रदान तक भारत की समृद्ध समुद्री विरासत सदियों की आर्थिक समृद्धि और वैश्विक संपर्क का प्रतीक है। लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना करते हुए, हम इस विरासत का सम्मान करते हुए नवाचार, स्थिरता और सहयोग के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। हमारे महासागर, समृद्धि और सुरक्षा का स्रोत हैं, जो वैश्विक चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने की कुंजी हैं। आइए हम इस विरासत का जश्न मनाएं और इसकी रक्षा करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत का समुद्री प्रभाव विश्व मंच को आकार देना जारी रखे।" डॉ. मनसुख मंडाविया, माननीय केंद्रीय श्रम और रोजगार और युवा मामले और खेल मंत्री ने युवाओं को जोड़ने में समुद्री अध्ययन की क्षमता के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारी समुद्री जड़ों को समझना युवाओं को सशक्त बनाता हैभारत ने भारत समुद्री विरासत सम्मेलन के साथ वैश्विक समुद्री विरासत को संरक्षित करने की पहल की

">

प्रौ0 भीम सिंह जी सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक आवाम की आवाज बुलन्द करते रहे। उन्होंने बताया कि प्रौ0 भीम सिंह की सोच समता, समानता, एकता,शांति और उन्नति का पैगाम हम देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज देश सांप्रदायिकता की दलदल में धंसता चला जा रहा है, आज सोचने की बात है कि हम कैसे देश को दलदल से बचाएं और देश को नशामुक्त बनाएं। 32 समाज सेवियों को भीम योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। दैनिक वीर अर्जुन के चीफ एडिटर विजय जी को और अन्य उपस्थिति भूषण जैन राजू रहेजा, रोशनी, आ ज राजन, हितेश शर्मा ,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, लोकेश शर्मा, रेनू जी, इकबाल जी, रजनीश शर्मा, आचार्य देवेंद्र जी, ज्योतिष आचार्य महेश जैन व अन्य

">

प्रौ0 भीम सिंह जी सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक आवाम की आवाज बुलन्द करते रहे। उन्होंने बताया कि प्रौ0 भीम सिंह की सोच समता, समानता, एकता,शांति और उन्नति का पैगाम हम देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज देश सांप्रदायिकता की दलदल में धंसता चला जा रहा है, आज सोचने की बात है कि हम कैसे देश को दलदल से बचाएं और देश को नशामुक्त बनाएं। 32 समाज सेवियों को भीम योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। दैनिक वीर अर्जुन के चीफ एडिटर विजय जी को और अन्य उपस्थिति भूषण जैन राजू रहेजा, रोशनी, आ ज राजन, हितेश शर्मा ,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, लोकेश शर्मा, रेनू जी, इकबाल जी, रजनीश शर्मा, आचार्य देवेंद्र जी, ज्योतिष आचार्य महेश जैन व अन्य

">

मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित संजीव निश्ट्टल ने कहा कि"झारखंड, प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक दृष्टि से बाकी राज्यों की तुलना में कहीं अधिक समृद्ध होते हुए भी, आज जी.डी.पी., स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार और विकास जैसे पैमानों पर भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले अंतिम पायदान पर खड़ा है, और इसकी सबसे बड़ी वजह राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है।" विशिष्ट वक्ता अशोक पाठक ने कहा कि"झारखंड की उन्नति मेरी व्यक्तिगत उन्नति है और राज्य के विकास के लिए उद्यमिता का होना अत्यंत आवश्यक है। झारखंड में दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व की कमी है। हमें पर्चेजिंग पावर को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। यदि हम कृषि सामग्री का बेहतर उपयोग करें, तो झारखंड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सकता है।"

कार्यक्रम में झारखंड से जुड़े प्रॉफेसर्स,पत्रकारों,शिक्षकों, शोधार्थियों,विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की सफलता ने इस बात का संकेत दिया कि झारखंड के नागरिकों में अपने राज्य व जनजातियों के विकास को लेकर जागरूकता और उत्साह है। झारखंड एकेडमिक फोरम (J.A.F.) का उद्देश्य झारखंड के विकास और प्रगति के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।यह फोरम झारखंड राज्य के चौमुखी हेतु दृढ़ संकल्पित संस्था है।राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध प्रोफेसर्स, विचारक व विषय-विशेषज्ञों का यह समूह आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य करेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जे.एम.सी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ शिवानी सक्सेना ने व कार्यक्रम का कुशल संचालन वेंकटेश्वर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. ध्रुव कुमार ने किया ।

">

मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित संजीव निश्ट्टल ने कहा कि"झारखंड, प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक दृष्टि से बाकी राज्यों की तुलना में कहीं अधिक समृद्ध होते हुए भी, आज जी.डी.पी., स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार और विकास जैसे पैमानों पर भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले अंतिम पायदान पर खड़ा है, और इसकी सबसे बड़ी वजह राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है।" विशिष्ट वक्ता अशोक पाठक ने कहा कि"झारखंड की उन्नति मेरी व्यक्तिगत उन्नति है और राज्य के विकास के लिए उद्यमिता का होना अत्यंत आवश्यक है। झारखंड में दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व की कमी है। हमें पर्चेजिंग पावर को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। यदि हम कृषि सामग्री का बेहतर उपयोग करें, तो झारखंड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सकता है।"

कार्यक्रम में झारखंड से जुड़े प्रॉफेसर्स,पत्रकारों,शिक्षकों, शोधार्थियों,विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की सफलता ने इस बात का संकेत दिया कि झारखंड के नागरिकों में अपने राज्य व जनजातियों के विकास को लेकर जागरूकता और उत्साह है। झारखंड एकेडमिक फोरम (J.A.F.) का उद्देश्य झारखंड के विकास और प्रगति के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।यह फोरम झारखंड राज्य के चौमुखी हेतु दृढ़ संकल्पित संस्था है।राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध प्रोफेसर्स, विचारक व विषय-विशेषज्ञों का यह समूह आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य करेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जे.एम.सी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ शिवानी सक्सेना ने व कार्यक्रम का कुशल संचालन वेंकटेश्वर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. ध्रुव कुमार ने किया ।

">

दिनांक: गुरुवार, 14 नवंबर, 2024

समय: शो 1 - शाम 4:30 बजे
शो 2- शाम 7:00 बजे

स्थान: कामानी ऑडिटोरियम, 1, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, नई दिल्ली।

कृपया अपना शो बुक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://in.bookmyshow.com/plays/the-life-of-gautam-buddha/ET00418859


आरएनबी प्रोजेक्ट एस्पायर फाउंडेशन के बारे में: संस्थापक और निदेशक श्री नीरज भटनागर के मार्गदर्शन में, फाउंडेशन "किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना" में विश्वास करता है। 40+ वर्षों के अनुभव वाले इंजीनियरों, चिकित्सा और डिजाइन पेशेवरों की एक व्यापक टीम के साथ, वे दुनिया को अच्छा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी परियोजनाएँ जल संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित हैं, जिन्हें रोटरी के 4-वे टेस्ट और इसके 7 फोकस क्षेत्रों द्वारा और मजबूत किया गया है।

">

दिनांक: गुरुवार, 14 नवंबर, 2024

समय: शो 1 - शाम 4:30 बजे
शो 2- शाम 7:00 बजे

स्थान: कामानी ऑडिटोरियम, 1, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, नई दिल्ली।

कृपया अपना शो बुक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://in.bookmyshow.com/plays/the-life-of-gautam-buddha/ET00418859


आरएनबी प्रोजेक्ट एस्पायर फाउंडेशन के बारे में: संस्थापक और निदेशक श्री नीरज भटनागर के मार्गदर्शन में, फाउंडेशन "किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना" में विश्वास करता है। 40+ वर्षों के अनुभव वाले इंजीनियरों, चिकित्सा और डिजाइन पेशेवरों की एक व्यापक टीम के साथ, वे दुनिया को अच्छा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी परियोजनाएँ जल संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित हैं, जिन्हें रोटरी के 4-वे टेस्ट और इसके 7 फोकस क्षेत्रों द्वारा और मजबूत किया गया है।

">

इस अवसर पर बोलते हुए, ऑफ़िस स्क्वायर की प्रमोटर, सरोज मित्तल ने साझेदारी के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हमें ऑफ़िस स्क्वायर समुदाय में श्रद्धा कपूर का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है! एक निपुण अभिनेत्री और प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में उनकी यात्रा ऑफ़िस स्क्वायर को परिभाषित करने वाली नवाचार की भावना से मेल खाती है।" "जबकि मशहूर हस्तियों ने पारंपरिक रूप से वाणिज्यिक और ग्लैमरस उद्योगों का समर्थन किया है, हमारा लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से रूढ़ियों को तोड़ना और सह-कार्य को मुख्यधारा में लाना है। उनके समर्थन से, हमारा लक्ष्य अपने बाजार की पहुँच को गहरा करना है, भारत के उद्यमियों और स्टार्टअप को सशक्त बनाना है क्योंकि हम अपने ब्रांड को इस तेज़ी से विकसित हो रहे कार्यस्थल उद्योग में अग्रणी के रूप में स्थापित करते हैं," सरोज जी ने कहा, जो एक परोपकारी और मानवतावादी भी हैं।

श्रद्धा कपूर ने साझेदारी के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "मैं भारत के सबसे जीवंत कार्यस्थलों में से एक, ऑफ़िस स्क्वायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए रोमांचित और गौरवान्वित हूँ। एक कलाकार के रूप में, यह देखना वास्तव में प्रेरणादायक है कि ऑफ़िस स्क्वायर एक ऐसी जगह के रूप में कैसे उभर कर सामने आता है जहाँ निर्माता और उद्यमी वास्तव में प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए स्थानों तक पहुँच के साथ फल-फूल सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी ऊर्जा और जुनून को इस ब्रांड में ला पाऊँगी। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत के महत्वाकांक्षी व्यावसायिक समुदाय के लिए एक नया मानदंड स्थापित करना है।"

अग्रणी कार्यस्थल प्रदाता सह-कार्य की अवधारणा में क्रांति लाने का वादा करता है। यह कदम, शायद पहली बार, को-वर्किंगस्पेस क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव को दर्शाता है और काम के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए ऑफ़िस स्क्वायर की महत्वाकांक्षी दृष्टि को रेखांकित करता है। इस सहयोग के मद्देनजर, ऑफ़िस स्क्वायर भी आक्रामक विस्तार के लिए तैयार है, जिसमें अगले कुछ वर्षों में पूरे भारत में 10 मिलियन वर्ग फीट का प्रभावशाली कार्यस्थल बनाने की योजना है। बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में, यह देखना रोमांचक होगा कि श्रद्धा कपूर के साथ ब्रांड का नया चेहरा, ऑफ़िस स्क्वायर कोवर्किंग क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ता है। यह सहयोग वास्तव में बाजार में नई ऊर्जा की लहर लाएगा।

">

इस अवसर पर बोलते हुए, ऑफ़िस स्क्वायर की प्रमोटर, सरोज मित्तल ने साझेदारी के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हमें ऑफ़िस स्क्वायर समुदाय में श्रद्धा कपूर का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है! एक निपुण अभिनेत्री और प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में उनकी यात्रा ऑफ़िस स्क्वायर को परिभाषित करने वाली नवाचार की भावना से मेल खाती है।" "जबकि मशहूर हस्तियों ने पारंपरिक रूप से वाणिज्यिक और ग्लैमरस उद्योगों का समर्थन किया है, हमारा लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से रूढ़ियों को तोड़ना और सह-कार्य को मुख्यधारा में लाना है। उनके समर्थन से, हमारा लक्ष्य अपने बाजार की पहुँच को गहरा करना है, भारत के उद्यमियों और स्टार्टअप को सशक्त बनाना है क्योंकि हम अपने ब्रांड को इस तेज़ी से विकसित हो रहे कार्यस्थल उद्योग में अग्रणी के रूप में स्थापित करते हैं," सरोज जी ने कहा, जो एक परोपकारी और मानवतावादी भी हैं।

श्रद्धा कपूर ने साझेदारी के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "मैं भारत के सबसे जीवंत कार्यस्थलों में से एक, ऑफ़िस स्क्वायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए रोमांचित और गौरवान्वित हूँ। एक कलाकार के रूप में, यह देखना वास्तव में प्रेरणादायक है कि ऑफ़िस स्क्वायर एक ऐसी जगह के रूप में कैसे उभर कर सामने आता है जहाँ निर्माता और उद्यमी वास्तव में प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए स्थानों तक पहुँच के साथ फल-फूल सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी ऊर्जा और जुनून को इस ब्रांड में ला पाऊँगी। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत के महत्वाकांक्षी व्यावसायिक समुदाय के लिए एक नया मानदंड स्थापित करना है।"

अग्रणी कार्यस्थल प्रदाता सह-कार्य की अवधारणा में क्रांति लाने का वादा करता है। यह कदम, शायद पहली बार, को-वर्किंगस्पेस क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव को दर्शाता है और काम के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए ऑफ़िस स्क्वायर की महत्वाकांक्षी दृष्टि को रेखांकित करता है। इस सहयोग के मद्देनजर, ऑफ़िस स्क्वायर भी आक्रामक विस्तार के लिए तैयार है, जिसमें अगले कुछ वर्षों में पूरे भारत में 10 मिलियन वर्ग फीट का प्रभावशाली कार्यस्थल बनाने की योजना है। बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में, यह देखना रोमांचक होगा कि श्रद्धा कपूर के साथ ब्रांड का नया चेहरा, ऑफ़िस स्क्वायर कोवर्किंग क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ता है। यह सहयोग वास्तव में बाजार में नई ऊर्जा की लहर लाएगा।

">

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, एनडीएमसी अपने कर्मचारियों और एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के माध्यम से एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगी। स्वास्थ्य विभाग नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगा, शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार विरोधी बहस, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का विद्यालयों में आयोजन करेगा। सिविल और इलेक्ट्रिक विभाग ग्राहक उन्मुख गतिविधियों का आयोजन करके नागरिकों/ग्राहकों और वेंडर्स के लिए भी शिकायत निवारण शिविर आयोजित करेगा।

">

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, एनडीएमसी अपने कर्मचारियों और एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के माध्यम से एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगी। स्वास्थ्य विभाग नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगा, शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार विरोधी बहस, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का विद्यालयों में आयोजन करेगा। सिविल और इलेक्ट्रिक विभाग ग्राहक उन्मुख गतिविधियों का आयोजन करके नागरिकों/ग्राहकों और वेंडर्स के लिए भी शिकायत निवारण शिविर आयोजित करेगा।

">

ग्रीनलैब ने खुद को सस्टेनेबल लक्जरी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की है। Aigiri कई प्रमुख इवेंट्स का हिस्सा रह चूका है-
* aigiri इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीनलैब, ऐगिरी की मूल फर्म से 7.5 कैरेट का लैब में उगाया गया हरा हीरा यू.एस. की प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन को भेंट किया। इस उपहार ने न केवल पर्यावरण के अनुकूल लक्ज़री के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, बल्कि पारंपरिक हीरों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाने में भारत की तकनीकी क्षमता को भी उजागर किया।

* राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, दिव्य बालक राम लला को एक शानदार मुकुट पहनाया गया, जो भक्ति और सावधानीपूर्वक शिल्प कौशल का प्रमाण है। इसे ग्रीनलैब डायमंड्स द्वारा भेंट स्वरूप दिया गया था। इस जटिल मुकुट को CVD लैब में उगाए गए हीरे और बढ़िया सोने से सजाया गया है। यह ऐगिरी की पहली शिल्पकला थी।
एक सुलभ लक्जरी ब्रांड के रूप में, ऐगिरी सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए हीरे के आभूषण प्रदान करता है जो पारंपरिक शिल्प कौशल को आज के समय के डिज़ाइन के साथ मिलाता है। इसका हर एक गहना विरासत के रूप में बनाया गया है, जो पहनने वाले की अनूठी कहानी को दर्शाता है और जीवन के सबसे प्यारे क्षणों का जश्न मनाता है।
सीईओ राजेश बैद ने कहा कि “ऐगिरी में, हम केवल आभूषण नहीं बना रहे हैं; हम प्यार और लंबे समय तक रहने वाली यादों का एक वर्कफोर्स बना रहे हैं। हमारे डायमंड पीढ़ियों तक संजोए रखने के लिए डिज़ाइन किए गए है।“

">

ग्रीनलैब ने खुद को सस्टेनेबल लक्जरी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की है। Aigiri कई प्रमुख इवेंट्स का हिस्सा रह चूका है-
* aigiri इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीनलैब, ऐगिरी की मूल फर्म से 7.5 कैरेट का लैब में उगाया गया हरा हीरा यू.एस. की प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन को भेंट किया। इस उपहार ने न केवल पर्यावरण के अनुकूल लक्ज़री के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, बल्कि पारंपरिक हीरों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाने में भारत की तकनीकी क्षमता को भी उजागर किया।

* राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, दिव्य बालक राम लला को एक शानदार मुकुट पहनाया गया, जो भक्ति और सावधानीपूर्वक शिल्प कौशल का प्रमाण है। इसे ग्रीनलैब डायमंड्स द्वारा भेंट स्वरूप दिया गया था। इस जटिल मुकुट को CVD लैब में उगाए गए हीरे और बढ़िया सोने से सजाया गया है। यह ऐगिरी की पहली शिल्पकला थी।
एक सुलभ लक्जरी ब्रांड के रूप में, ऐगिरी सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए हीरे के आभूषण प्रदान करता है जो पारंपरिक शिल्प कौशल को आज के समय के डिज़ाइन के साथ मिलाता है। इसका हर एक गहना विरासत के रूप में बनाया गया है, जो पहनने वाले की अनूठी कहानी को दर्शाता है और जीवन के सबसे प्यारे क्षणों का जश्न मनाता है।
सीईओ राजेश बैद ने कहा कि “ऐगिरी में, हम केवल आभूषण नहीं बना रहे हैं; हम प्यार और लंबे समय तक रहने वाली यादों का एक वर्कफोर्स बना रहे हैं। हमारे डायमंड पीढ़ियों तक संजोए रखने के लिए डिज़ाइन किए गए है।“

">

एक सवाल के जवाब में बसंत गोयल ने कहा आज हम ऑर्गेनिक फूड के नाम पर बाजारों में मिलने वाला फल फूड ले रहे है ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की पहचान स्टीकर नहीं स्वाद से पहचान कीजिए। बसंत गोयल ने कहा आज युवा पीढ़ी जहरीले फास्ट फूड की और बढ़ रही है हार्ट अटैक आदि बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है, इनसे बचाव का एक ही साधन है ऑर्गेनिक अपनाओ और चिरायु बनो। इस महाआयोजन में अनेक प्रमुख साधु संतों के बीच विशेष रूप से आचार्य महामंडलेश्वर दूधेश्वर नाथ पीठाधीश्वर,बंगला मुक्ति पीठाधीश्वर श्री आशुतोष बगलामुखी आदि पधारे। इस महा आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े अतुल मुदगिल और कुलदीप सिंह आदि का सहयोग रहा।

">

एक सवाल के जवाब में बसंत गोयल ने कहा आज हम ऑर्गेनिक फूड के नाम पर बाजारों में मिलने वाला फल फूड ले रहे है ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की पहचान स्टीकर नहीं स्वाद से पहचान कीजिए। बसंत गोयल ने कहा आज युवा पीढ़ी जहरीले फास्ट फूड की और बढ़ रही है हार्ट अटैक आदि बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है, इनसे बचाव का एक ही साधन है ऑर्गेनिक अपनाओ और चिरायु बनो। इस महाआयोजन में अनेक प्रमुख साधु संतों के बीच विशेष रूप से आचार्य महामंडलेश्वर दूधेश्वर नाथ पीठाधीश्वर,बंगला मुक्ति पीठाधीश्वर श्री आशुतोष बगलामुखी आदि पधारे। इस महा आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े अतुल मुदगिल और कुलदीप सिंह आदि का सहयोग रहा।

">

चार दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में माय भारत के स्वयंसेवक दिल्ली के अस्पतालों में भी अपने सेवाएं देंगे। इसके अलावा यातायात स्वयं सेवा में माय भारत के स्वयंसेवक प्रमुख बिंदुओं पर भीड़भाड़ के प्रबंधन में यातायात पुलिस को सहयोग करेंगे। इसके उपरांत माय भारत के स्वयंसेवक इन सारे कार्यक्रमों में किए गए स्वयंसेवी गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत अक्टूबर माह में माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में माय भारत पोर्टल का शुभारंभ किया था जिसका उद्देश्य भारत के युवा शक्ति युवा ऊर्जा को एक ही प्लेटफार्म पर उनके व्यक्तित्व निर्माण तथा उनकी तथा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में समाहित करने के लिए किया गया है जिसके माध्यम से युवाओं को अनुभव से सीखे सेवा से सीखे जैसे दूरदर्शी एवं दीर्घकालीन परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभ किया गया है ताकि 2047 विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

">

चार दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में माय भारत के स्वयंसेवक दिल्ली के अस्पतालों में भी अपने सेवाएं देंगे। इसके अलावा यातायात स्वयं सेवा में माय भारत के स्वयंसेवक प्रमुख बिंदुओं पर भीड़भाड़ के प्रबंधन में यातायात पुलिस को सहयोग करेंगे। इसके उपरांत माय भारत के स्वयंसेवक इन सारे कार्यक्रमों में किए गए स्वयंसेवी गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत अक्टूबर माह में माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में माय भारत पोर्टल का शुभारंभ किया था जिसका उद्देश्य भारत के युवा शक्ति युवा ऊर्जा को एक ही प्लेटफार्म पर उनके व्यक्तित्व निर्माण तथा उनकी तथा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में समाहित करने के लिए किया गया है जिसके माध्यम से युवाओं को अनुभव से सीखे सेवा से सीखे जैसे दूरदर्शी एवं दीर्घकालीन परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभ किया गया है ताकि 2047 विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

">

दूसरी वक्ता वंदना यादव ने कविताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि यह कविताएँ हर उम्र के लोगो के लिए हैं और इनमें दूर दृष्टिता है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. संध्या वात्स्यायन जी ने पुस्तक पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए बताया कि फूलचंद जी की रचनाओं में प्रभु श्री राम के प्रति आस्था दिखाई देती है और उनकी कविताएं देश प्रेम, प्रकृति प्रेम और नैतिक मूल्यों को लेकर आगे चलती हैं। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ बाल साहित्यकार दिविक रमेश ने इन कविताओं को सर्वश्रेष्ठ कविताओं की श्रेणी में रखते हुए कहा कि आज बाल साहित्य को ऐसी रचनाओं की आवश्यकता है। और उम्मीद जताई कि आगे भी फूलचंद जी की रचनाएँ प्रकाशित की जायेंगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन साहित्य अध्येता आदित्य नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्य एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में किया गया।

">

दूसरी वक्ता वंदना यादव ने कविताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि यह कविताएँ हर उम्र के लोगो के लिए हैं और इनमें दूर दृष्टिता है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. संध्या वात्स्यायन जी ने पुस्तक पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए बताया कि फूलचंद जी की रचनाओं में प्रभु श्री राम के प्रति आस्था दिखाई देती है और उनकी कविताएं देश प्रेम, प्रकृति प्रेम और नैतिक मूल्यों को लेकर आगे चलती हैं। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ बाल साहित्यकार दिविक रमेश ने इन कविताओं को सर्वश्रेष्ठ कविताओं की श्रेणी में रखते हुए कहा कि आज बाल साहित्य को ऐसी रचनाओं की आवश्यकता है। और उम्मीद जताई कि आगे भी फूलचंद जी की रचनाएँ प्रकाशित की जायेंगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन साहित्य अध्येता आदित्य नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्य एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में किया गया।

">

फिल्म के प्रति दर्शकों के समर्थन पर पूरा भरोसा जताया। यह कहकर, "मुझे अपने दर्शकों पर पूरा भरोसा है," उनका संभवतः यह मतलब है कि उन्हें भरोसा है कि दर्शक फिल्म की सराहना और समर्थन करना जारी रखेंगे, और रिलीज के चौथे सप्ताह में भी इसकी सफलता में योगदान देंगे। फिल्म निर्माताओं का इस प्रकार का आशावाद अक्सर सकारात्मक स्वागत और फिल्म और उसके दर्शकों के बीच मजबूत संबंध का प्रतिबिंब होता है।

">

फिल्म के प्रति दर्शकों के समर्थन पर पूरा भरोसा जताया। यह कहकर, "मुझे अपने दर्शकों पर पूरा भरोसा है," उनका संभवतः यह मतलब है कि उन्हें भरोसा है कि दर्शक फिल्म की सराहना और समर्थन करना जारी रखेंगे, और रिलीज के चौथे सप्ताह में भी इसकी सफलता में योगदान देंगे। फिल्म निर्माताओं का इस प्रकार का आशावाद अक्सर सकारात्मक स्वागत और फिल्म और उसके दर्शकों के बीच मजबूत संबंध का प्रतिबिंब होता है।

">

इसके साथ ही, दिल्ली छावनी विधानसभा के सभी निवासियों के लिए सुविधा केंद्र की भी स्थापना की गई है, जहां घरेलू कार्यों इलेक्ट्रिकल, रिपेयर, बागवानी, प्लंबिंग और बढ़ईगीरी जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस केंद्र का उद्देश्य समुदाय की दैनिक आवश्यकताओं को सुविधाजनक और सुलभ समाधान प्रदान करना है।
कार्यक्रम के प्रमुख समाज सेवी, डॉ. टीसी राव ने कहा, "आज का दिन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का दिन है। हमने शटल बस सेवाओं और सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया है ताकि हमारे निवासियों का जीवन और भी सुगम हो सके।

इसके अलावा, हमने 24/7 एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है ताकि समय पर चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित हो सके, और अब तक तीन मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें मुफ्त चेक-अप, चश्मे और दवाएं प्रदान की गई हैं। इसी महीने 60 से अधिक व्हीलचेयर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई हैं, जो हमारी समावेशी सामुदायिक सहायता का प्रमाण है।"

इस मौके पर उपस्थित

करोल बाग ज़िला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ ने भी टी सी राव के कार्यों की सराहना की और "हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की । आज का यह दिवाली मिलन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।" दिवाली मिलन कार्यक्रम दीपों के त्योहार की खुशी के साथ-साथ स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों के बीच एकता का उत्सव भी रहा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्सवी रात्रिभोज के साथ हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोगों के बीच आपसी सौहार्द का वातावरण बना।

 

">

इसके साथ ही, दिल्ली छावनी विधानसभा के सभी निवासियों के लिए सुविधा केंद्र की भी स्थापना की गई है, जहां घरेलू कार्यों इलेक्ट्रिकल, रिपेयर, बागवानी, प्लंबिंग और बढ़ईगीरी जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस केंद्र का उद्देश्य समुदाय की दैनिक आवश्यकताओं को सुविधाजनक और सुलभ समाधान प्रदान करना है।
कार्यक्रम के प्रमुख समाज सेवी, डॉ. टीसी राव ने कहा, "आज का दिन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का दिन है। हमने शटल बस सेवाओं और सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया है ताकि हमारे निवासियों का जीवन और भी सुगम हो सके।

इसके अलावा, हमने 24/7 एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है ताकि समय पर चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित हो सके, और अब तक तीन मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें मुफ्त चेक-अप, चश्मे और दवाएं प्रदान की गई हैं। इसी महीने 60 से अधिक व्हीलचेयर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई हैं, जो हमारी समावेशी सामुदायिक सहायता का प्रमाण है।"

इस मौके पर उपस्थित

करोल बाग ज़िला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ ने भी टी सी राव के कार्यों की सराहना की और "हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की । आज का यह दिवाली मिलन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।" दिवाली मिलन कार्यक्रम दीपों के त्योहार की खुशी के साथ-साथ स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों के बीच एकता का उत्सव भी रहा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्सवी रात्रिभोज के साथ हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोगों के बीच आपसी सौहार्द का वातावरण बना।

 

">

राज और डीके ने कहा, "सिटाडेल: हनी बनी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसने हमें जासूसों और जासूसी की एक बड़ी, अभूतपूर्व दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया है, जिसे पहले कभी नहीं किया गया था या यहां तक कि प्रयास भी नहीं किया गया था। हमने अब तक अपनी सभी परियोजनाएं खुद बनाई हैं, लेकिन सिटाडेल: हनी बनी हमारा पहला सहयोग है। और रुसो ब्रदर्स जैसी क्रिएटिव जीनियस के साथ-साथ दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों की मेजबानी ने इसे आश्चर्यजनक रूप से एक मूल्यवान रचनात्मक अनुभव बना दिया है।"

वरुण धवन ने कहा, "बनी मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। एक जासूस के रूप में, वह न केवल दोहरी जिंदगी जीता है, बल्कि उसकी शख्सियत के हर पहलू के दो अलग-अलग पहलू हैं, जो मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में बेहद रोमांचक था। कहानी में जटिल रूप से बुने गए, उसके चित्रण के लिए मुझे उन अनुभवों और पात्रों के मिश्रण की आवश्यकता थी, जिन्हें मैंने वर्षों से निभाया है, साथ ही जबरदस्त स्टंट और ऐम्प-अप एक्शन दृश्यों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना पड़ा, जिससे यह मेरे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रदर्शनों में से एक बन गया। मैं प्राइम वीडियो, राज और डीके, और AGBO का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे बनी को जीवंत करने का अवसर दिया।”

समांथा ने कहा, “एक्शन से भरपूर एंटरटेनर का हिस्सा बनने का मौका, जिसमें मनोरंजक कहानी, गहरे किरदार, और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और स्टंट्स हैं, साथ ही जुड़ी हुई स्पाई कहानियों के इस संग्रह में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका, यही वजह थी जो मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींच लाई। हनी को जीवंत करने के लिए जो चुनौतियाँ और मेहनत लगी, उन्होंने मुझ पर पेशेवर और व्यक्तिगत तौर पर गहरा असर छोड़ा है, जिससे ये मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक बन गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस सीरीज़ का भरपूर आनंद लेंगे, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उन कई देशों और क्षेत्रों में भी जहाँ इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।”

">

राज और डीके ने कहा, "सिटाडेल: हनी बनी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसने हमें जासूसों और जासूसी की एक बड़ी, अभूतपूर्व दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया है, जिसे पहले कभी नहीं किया गया था या यहां तक कि प्रयास भी नहीं किया गया था। हमने अब तक अपनी सभी परियोजनाएं खुद बनाई हैं, लेकिन सिटाडेल: हनी बनी हमारा पहला सहयोग है। और रुसो ब्रदर्स जैसी क्रिएटिव जीनियस के साथ-साथ दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों की मेजबानी ने इसे आश्चर्यजनक रूप से एक मूल्यवान रचनात्मक अनुभव बना दिया है।"

वरुण धवन ने कहा, "बनी मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। एक जासूस के रूप में, वह न केवल दोहरी जिंदगी जीता है, बल्कि उसकी शख्सियत के हर पहलू के दो अलग-अलग पहलू हैं, जो मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में बेहद रोमांचक था। कहानी में जटिल रूप से बुने गए, उसके चित्रण के लिए मुझे उन अनुभवों और पात्रों के मिश्रण की आवश्यकता थी, जिन्हें मैंने वर्षों से निभाया है, साथ ही जबरदस्त स्टंट और ऐम्प-अप एक्शन दृश्यों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना पड़ा, जिससे यह मेरे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रदर्शनों में से एक बन गया। मैं प्राइम वीडियो, राज और डीके, और AGBO का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे बनी को जीवंत करने का अवसर दिया।”

समांथा ने कहा, “एक्शन से भरपूर एंटरटेनर का हिस्सा बनने का मौका, जिसमें मनोरंजक कहानी, गहरे किरदार, और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और स्टंट्स हैं, साथ ही जुड़ी हुई स्पाई कहानियों के इस संग्रह में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका, यही वजह थी जो मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींच लाई। हनी को जीवंत करने के लिए जो चुनौतियाँ और मेहनत लगी, उन्होंने मुझ पर पेशेवर और व्यक्तिगत तौर पर गहरा असर छोड़ा है, जिससे ये मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक बन गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस सीरीज़ का भरपूर आनंद लेंगे, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उन कई देशों और क्षेत्रों में भी जहाँ इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।”

">

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग, स्वच्छता समिति, इको-क्लब और एनएसएस का अतुल्य सहयोग रहा । इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें संकाय सदस्य और छात्र शामिल थे। लेट्स डू इट इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर पंकज चौधरी और फैक्शन एआई स्मार्ट सिटी ऑपरेशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक और स्काईबून ग्लोबल के सीईओ जतिन सिंधी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रोफेसर रेणु अग्रवाल, प्रोफेसर नीलम गोयल, प्रोफेसर चंद्रकांता माथुर और प्रोफेसर अन्जू जैन ने इस अवसर को सुशोभित किया। इको-क्लब द्वारा तैयार किए गए प्लांटर्स, शॉल और रिसाइकल उपहारों से आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जतिन सिंधी ने स्थायी विकास की आवश्यकता पर बल दिया और वैश्विक चिंताओं का समाधान करने में अपनी कंपनी के योगदान को उजागर किया। उन्होंने स्थायी विकास सुनिश्चित करने में विशेषरूप से बायोफ्यूल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर चर्चा की।

प्रोफेसर पंकज चौधरी ने लेट्स डू इट इंडिया फाउंडेशन के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया और युवा महिला छात्राओं को सरल उपाय अपनाकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि उनके संगठन और उदगम इंक्यूबेशन सेंटर के बीच सहयोग कैसे छात्रों के लिए कचरा, नवाचार और स्थायित्व में अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली। डॉ. रवींद्र सिंह ने कार्यक्रम का मंच सञ्चालन किया, और डॉ. मनीष कुमार सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

">

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग, स्वच्छता समिति, इको-क्लब और एनएसएस का अतुल्य सहयोग रहा । इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें संकाय सदस्य और छात्र शामिल थे। लेट्स डू इट इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर पंकज चौधरी और फैक्शन एआई स्मार्ट सिटी ऑपरेशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक और स्काईबून ग्लोबल के सीईओ जतिन सिंधी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रोफेसर रेणु अग्रवाल, प्रोफेसर नीलम गोयल, प्रोफेसर चंद्रकांता माथुर और प्रोफेसर अन्जू जैन ने इस अवसर को सुशोभित किया। इको-क्लब द्वारा तैयार किए गए प्लांटर्स, शॉल और रिसाइकल उपहारों से आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जतिन सिंधी ने स्थायी विकास की आवश्यकता पर बल दिया और वैश्विक चिंताओं का समाधान करने में अपनी कंपनी के योगदान को उजागर किया। उन्होंने स्थायी विकास सुनिश्चित करने में विशेषरूप से बायोफ्यूल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर चर्चा की।

प्रोफेसर पंकज चौधरी ने लेट्स डू इट इंडिया फाउंडेशन के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया और युवा महिला छात्राओं को सरल उपाय अपनाकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि उनके संगठन और उदगम इंक्यूबेशन सेंटर के बीच सहयोग कैसे छात्रों के लिए कचरा, नवाचार और स्थायित्व में अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली। डॉ. रवींद्र सिंह ने कार्यक्रम का मंच सञ्चालन किया, और डॉ. मनीष कुमार सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

">

जिमी आहूजा, के12 टेक्नो सर्विसेज में STEM के प्रमुख, अपने विचार बताते हुए बोले, “मेकाथलॉन 2024 में प्रस्तुत नवीन परियोजनाएं दिल्ली एनसीआर शहर संस्करण ने एसटीईएम शिक्षा और रचनात्मक सोच के शक्तिशाली मिश्रण पर प्रकाश डाला। मेकाथलॉन जैसे आयोजन छात्रों को व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करते हुए एस टी ई एम STEM अवधारणाओं का पता लगाने का अवसर देते हैं, जिससे उन्हें कल के परिवर्तन-निर्माता बनने के लिए सशक्त बनाया जाता है। शिक्षकों के रूप में, युवा दिमागों को सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं सभी प्रतिभागियों की उनके समर्पण और सरलता के लिए सराहना करता हूं, जो उस असीमित क्षमता को प्रदर्शित करता है जिसे STEM शिक्षा अनलॉक कर सकती है।"

प्रणय मदास, जोनल हेड, ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, ने जोड़ा, "STEM उत्सव के लिए हमारा लक्ष्य छात्रों को उनके तकनीकी कौशल विकसित करने, उनकी आलोचनात्मक सोच को तेज करने और प्रभावी ढंग से सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। रोबोटिक्स और विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित परियोजनाओं ने आज के युवा नवप्रवर्तकों की अविश्वसनीय प्रतिभा और दूरदर्शी सोच को दिखाया। , रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।" K12 टेक्नो सर्विसेज द्वारा परिकल्पित मेकाथलॉन 2024, अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके जटिल चुनौतियों का समाधान करने और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देता है। दिल्ली एनसीआर शहर संस्करण सभी भाग लेने वाले छात्रों के लिए सहयोग, सीखने और नवाचार से भरी एक प्रेरणादायक यात्रा थी।

">

जिमी आहूजा, के12 टेक्नो सर्विसेज में STEM के प्रमुख, अपने विचार बताते हुए बोले, “मेकाथलॉन 2024 में प्रस्तुत नवीन परियोजनाएं दिल्ली एनसीआर शहर संस्करण ने एसटीईएम शिक्षा और रचनात्मक सोच के शक्तिशाली मिश्रण पर प्रकाश डाला। मेकाथलॉन जैसे आयोजन छात्रों को व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करते हुए एस टी ई एम STEM अवधारणाओं का पता लगाने का अवसर देते हैं, जिससे उन्हें कल के परिवर्तन-निर्माता बनने के लिए सशक्त बनाया जाता है। शिक्षकों के रूप में, युवा दिमागों को सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं सभी प्रतिभागियों की उनके समर्पण और सरलता के लिए सराहना करता हूं, जो उस असीमित क्षमता को प्रदर्शित करता है जिसे STEM शिक्षा अनलॉक कर सकती है।"

प्रणय मदास, जोनल हेड, ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, ने जोड़ा, "STEM उत्सव के लिए हमारा लक्ष्य छात्रों को उनके तकनीकी कौशल विकसित करने, उनकी आलोचनात्मक सोच को तेज करने और प्रभावी ढंग से सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। रोबोटिक्स और विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित परियोजनाओं ने आज के युवा नवप्रवर्तकों की अविश्वसनीय प्रतिभा और दूरदर्शी सोच को दिखाया। , रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।" K12 टेक्नो सर्विसेज द्वारा परिकल्पित मेकाथलॉन 2024, अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके जटिल चुनौतियों का समाधान करने और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देता है। दिल्ली एनसीआर शहर संस्करण सभी भाग लेने वाले छात्रों के लिए सहयोग, सीखने और नवाचार से भरी एक प्रेरणादायक यात्रा थी।

">

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रासायनिक उद्योग के उभरते केंद्र के रूप में ओडिशा की रणनीतिक स्थिति पर प्रकाश डाला। "ओडिशा अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, रणनीतिक कनेक्टिविटी और आईपीआर 2022 जैसी निवेशक-अनुकूल नीतियों के कारण रसायन और पेट्रोकेमिकल उद्योगों में तेजी से वैश्विक नेता बन रहा है। राज्य में प्रमुख बंदरगाहों और अत्यधिक कुशल कार्यबल सहित मजबूत बुनियादी ढांचे का दावा है।" निवेशकों के लिए उत्कृष्ट प्रोत्साहन की पेशकश। हम उद्योग के नेताओं और निवेशकों को ओडिशा द्वारा प्रस्तुत विशाल अवसरों की खोज करने के लिए आमंत्रित करते हैं। गो स्विफ्ट प्लेटफॉर्म और टिकाऊ प्रथाओं जैसी पहलों पर हमारा ध्यान औद्योगिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश के नेतृत्व के बारे में बोलते हुए कहा की, राज्य सरकार मध्य प्रदेश में पेट्रोकेमिकल और रसायन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। अनुकूल नीति ढांचे और आवश्यक बुनियादी ढांचे के कारण यह क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा की, सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक आकर्षक फार्मा नीति लाने की योजना बनाई है, ताकि यहां उद्योगों का विकास हो और रोजगार के अवसर पैदा हों। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंडिया केम 2024 की वैश्विक प्रासंगिकता को रेखांकित किया। जिसमें 22 देशों के प्रतिभागी और 200 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। “भारत अनुकूल नीतियों और कुशल कार्यबल द्वारा संचालित रसायनों और पेट्रोकेमिकल्स का वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है। हमारे विनिर्माण उत्पादन में लगभग 8% का योगदान करते हुए, हरित रसायन विज्ञान और परिपत्र अर्थव्यवस्था प्रथाओं के माध्यम से स्थिरता पर ध्यान देने के साथ, इस क्षेत्र के 2040 तक $220 बिलियन से $1 ट्रिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है।

भारत सरकार के रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कहा, “इंडिया केम 2024 इस क्षेत्र में प्रमुख आयोजनों में से एक बन गया है, जो दुनिया भर के उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाता है और ऐसे माहौल को बढ़ावा देना जहां विचारों का आदान-प्रदान हो, साझेदारी बनाई जाए और नई संभावनाएं तलाशी जाएं।'' फिक्की नेशनल केमिकल कमेटी के अध्यक्ष और दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के सीएमडी दीपक मेहता ने कहा, “भारत विकास के निर्णायक बिंदु पर है, रासायनिक उद्योग महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व 1980 के दशक में चीन के विकास के समान परिवर्तन ला रहा है। हम विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण और वैश्विक निवेश आकर्षित करके भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आकार दे रहे हैं।''

इवोनिक इंडस्ट्रीज एजी के विस्तारित कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और एशिया प्रशांत के अध्यक्ष डॉ. क्लॉस रेटिग ने कहा, “एशिया वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य और 'मेक इन इंडिया' नीतियां अपार विकास क्षमता प्रदान करती हैं। इवोनिक में, हमारा लक्ष्य 2030 तक महत्वपूर्ण विस्तार करना और फार्मा, पोषण और सर्कुलर प्लास्टिक जैसे क्षेत्रों में भारत की हरित यात्रा में योगदान देना है। रिलायंस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक निखिल मेसवानी ने आधुनिक जीवन में रसायनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रासायनिक उद्योग कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और उससे आगे की प्रगति की रीढ़ है। रिलायंस में हम 2035 तक शुद्ध कार्बन शून्य हासिल करने और तेल से रसायन से ईंधन विकास में परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कल्पना करते हैं कि जामनगर नवीकरणीय ऊर्जा का केंद्र बने, जिससे टिकाऊ रसायनों में भारत का नेतृत्व आगे बढ़े।''

फिक्की नेशनल पेट्रोकेमिकल्स कमेटी के अध्यक्ष और एचएमईएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रभ दास ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा, "हमारे कौशल, विशेषज्ञता और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, मुझे विश्वास है कि भारत अपने रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र को वैश्विक नेता के रूप में बदल देगा।"  सत्र के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फिक्की और ईवाई नॉलेज पेपर जारी किया गया।

">

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रासायनिक उद्योग के उभरते केंद्र के रूप में ओडिशा की रणनीतिक स्थिति पर प्रकाश डाला। "ओडिशा अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, रणनीतिक कनेक्टिविटी और आईपीआर 2022 जैसी निवेशक-अनुकूल नीतियों के कारण रसायन और पेट्रोकेमिकल उद्योगों में तेजी से वैश्विक नेता बन रहा है। राज्य में प्रमुख बंदरगाहों और अत्यधिक कुशल कार्यबल सहित मजबूत बुनियादी ढांचे का दावा है।" निवेशकों के लिए उत्कृष्ट प्रोत्साहन की पेशकश। हम उद्योग के नेताओं और निवेशकों को ओडिशा द्वारा प्रस्तुत विशाल अवसरों की खोज करने के लिए आमंत्रित करते हैं। गो स्विफ्ट प्लेटफॉर्म और टिकाऊ प्रथाओं जैसी पहलों पर हमारा ध्यान औद्योगिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश के नेतृत्व के बारे में बोलते हुए कहा की, राज्य सरकार मध्य प्रदेश में पेट्रोकेमिकल और रसायन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। अनुकूल नीति ढांचे और आवश्यक बुनियादी ढांचे के कारण यह क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा की, सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक आकर्षक फार्मा नीति लाने की योजना बनाई है, ताकि यहां उद्योगों का विकास हो और रोजगार के अवसर पैदा हों। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंडिया केम 2024 की वैश्विक प्रासंगिकता को रेखांकित किया। जिसमें 22 देशों के प्रतिभागी और 200 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। “भारत अनुकूल नीतियों और कुशल कार्यबल द्वारा संचालित रसायनों और पेट्रोकेमिकल्स का वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है। हमारे विनिर्माण उत्पादन में लगभग 8% का योगदान करते हुए, हरित रसायन विज्ञान और परिपत्र अर्थव्यवस्था प्रथाओं के माध्यम से स्थिरता पर ध्यान देने के साथ, इस क्षेत्र के 2040 तक $220 बिलियन से $1 ट्रिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है।

भारत सरकार के रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कहा, “इंडिया केम 2024 इस क्षेत्र में प्रमुख आयोजनों में से एक बन गया है, जो दुनिया भर के उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाता है और ऐसे माहौल को बढ़ावा देना जहां विचारों का आदान-प्रदान हो, साझेदारी बनाई जाए और नई संभावनाएं तलाशी जाएं।'' फिक्की नेशनल केमिकल कमेटी के अध्यक्ष और दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के सीएमडी दीपक मेहता ने कहा, “भारत विकास के निर्णायक बिंदु पर है, रासायनिक उद्योग महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व 1980 के दशक में चीन के विकास के समान परिवर्तन ला रहा है। हम विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण और वैश्विक निवेश आकर्षित करके भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आकार दे रहे हैं।''

इवोनिक इंडस्ट्रीज एजी के विस्तारित कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और एशिया प्रशांत के अध्यक्ष डॉ. क्लॉस रेटिग ने कहा, “एशिया वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य और 'मेक इन इंडिया' नीतियां अपार विकास क्षमता प्रदान करती हैं। इवोनिक में, हमारा लक्ष्य 2030 तक महत्वपूर्ण विस्तार करना और फार्मा, पोषण और सर्कुलर प्लास्टिक जैसे क्षेत्रों में भारत की हरित यात्रा में योगदान देना है। रिलायंस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक निखिल मेसवानी ने आधुनिक जीवन में रसायनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रासायनिक उद्योग कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और उससे आगे की प्रगति की रीढ़ है। रिलायंस में हम 2035 तक शुद्ध कार्बन शून्य हासिल करने और तेल से रसायन से ईंधन विकास में परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कल्पना करते हैं कि जामनगर नवीकरणीय ऊर्जा का केंद्र बने, जिससे टिकाऊ रसायनों में भारत का नेतृत्व आगे बढ़े।''

फिक्की नेशनल पेट्रोकेमिकल्स कमेटी के अध्यक्ष और एचएमईएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रभ दास ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा, "हमारे कौशल, विशेषज्ञता और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, मुझे विश्वास है कि भारत अपने रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र को वैश्विक नेता के रूप में बदल देगा।"  सत्र के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फिक्की और ईवाई नॉलेज पेपर जारी किया गया।

">

कल्पना कीजिए: एक छोटे से शहर पंजाब में रहने वाला एक युवा लड़का, सात भाई-बहनों के एक खुशहाल परिवार का हिस्सा, प्यार करने वाले माता-पिता की गर्मजोशी का आनंद ले रहा है। लेकिन त्रासदी आती है और जीवन एक नाटकीय मोड़ लेता है। अपने पिता के निधन के साथ, राज लूंबा अपनी माँ, जो 37 वर्ष की कम उम्र में विधवा हो गई थी के गहरे दुःख और सामाजिक अलगाव को प्रत्यक्ष रूप से देखता है। इस व्यक्तिगत दिल टूटने की घटना से उनके जीवन में मिशन का बीज बोया - एक ऐसा मिशन जो एक दिन दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को बदल देगा।

लॉर्ड राज लूंबा की नई लॉन्च की गई किताब, "विधवा योद्धा: द कॉज दैट शेप्ड माई लाइफ़," एक भावपूर्ण संस्मरण है जो इस उल्लेखनीय यात्रा का वर्णन करती है - करुणा, संघर्ष और विश्वास की शक्ति की कहानी। यह पाठकों को न केवल एक छोटे शहर के लड़के की मनोरंजक कहानी प्रदान करती है, जो यूनाइटेड किंगडम में धन और शक्ति के उच्च पदों पर पहुँच गया, बल्कि विधवापन से जुड़े कलंक को मिटाने के उसके अभियान का भी एक गहरा मार्मिक विवरण है। अन्याय का सामना करने के लिए लॉर्ड लूंबा की यात्रा उनकी माँ के प्रति एक व्यक्तिगत श्रद्धांजलि और बदलाव के लिए एक वैश्विक आह्वान दोनों है। उनकी चैरिटी, द लूंबा फाउंडेशन ने सैकड़ों हज़ारों लोगों के जीवन को छुआ है, लेकिन उनकी सफलता का असली शिखर 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किया जाना था - विधवा भेदभाव के खिलाफ़ लड़ाई में एक ऐतिहासिक क्षण। लॉर्ड राज लूंबा कहते हैं, "यह सिर्फ़ मेरी कहानी नहीं है" यह उन लाखों महिलाओं की कहानी है जो बहुत लंबे समय से अदृश्य रही हैं। विधवा योद्धा आशा की किरण है - यह याद दिलाता है कि बदलाव संभव है, चाहे समस्या कितनी भी गहरी क्यों न हो”_

संस्मरण का विमोचन ऐसे समय में हुआ है जब न्याय, समानता और सशक्तिकरण के विषय पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। दुनिया भर के राजनीतिक हस्तियों, व्यापारिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन के साथ, "विधवा योद्धा" साहित्य का एक महत्वपूर्ण टुकड़ा बनने के लिए नियत है - जो पाठकों को व्यक्तिगत सफलता से परे देखने और उच्च उद्देश्य की सेवा करने के आह्वान को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

लेखक की जीवनी: पंजाब में जन्मे राज लूंबा एक सफल ब्रिटिश-भारतीय व्यवसायी हैं, जिन्होंने 1997 में निराश्रित विधवाओं का समर्थन करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया। 25 वर्षों में लूंबा फाउंडेशन के शिक्षा और सशक्तिकरण कार्यक्रमों ने सैकड़ों हज़ारों विधवाओं और उनके आश्रितों के जीवन को बदल दिया है और 2010 में संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में नामित करने के लिए प्रेरित किया। अब यू.के. के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य, लूम्बा दुनिया के सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं, और भेदभाव के अभिशाप को हमेशा के लिए मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

">

कल्पना कीजिए: एक छोटे से शहर पंजाब में रहने वाला एक युवा लड़का, सात भाई-बहनों के एक खुशहाल परिवार का हिस्सा, प्यार करने वाले माता-पिता की गर्मजोशी का आनंद ले रहा है। लेकिन त्रासदी आती है और जीवन एक नाटकीय मोड़ लेता है। अपने पिता के निधन के साथ, राज लूंबा अपनी माँ, जो 37 वर्ष की कम उम्र में विधवा हो गई थी के गहरे दुःख और सामाजिक अलगाव को प्रत्यक्ष रूप से देखता है। इस व्यक्तिगत दिल टूटने की घटना से उनके जीवन में मिशन का बीज बोया - एक ऐसा मिशन जो एक दिन दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को बदल देगा।

लॉर्ड राज लूंबा की नई लॉन्च की गई किताब, "विधवा योद्धा: द कॉज दैट शेप्ड माई लाइफ़," एक भावपूर्ण संस्मरण है जो इस उल्लेखनीय यात्रा का वर्णन करती है - करुणा, संघर्ष और विश्वास की शक्ति की कहानी। यह पाठकों को न केवल एक छोटे शहर के लड़के की मनोरंजक कहानी प्रदान करती है, जो यूनाइटेड किंगडम में धन और शक्ति के उच्च पदों पर पहुँच गया, बल्कि विधवापन से जुड़े कलंक को मिटाने के उसके अभियान का भी एक गहरा मार्मिक विवरण है। अन्याय का सामना करने के लिए लॉर्ड लूंबा की यात्रा उनकी माँ के प्रति एक व्यक्तिगत श्रद्धांजलि और बदलाव के लिए एक वैश्विक आह्वान दोनों है। उनकी चैरिटी, द लूंबा फाउंडेशन ने सैकड़ों हज़ारों लोगों के जीवन को छुआ है, लेकिन उनकी सफलता का असली शिखर 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किया जाना था - विधवा भेदभाव के खिलाफ़ लड़ाई में एक ऐतिहासिक क्षण। लॉर्ड राज लूंबा कहते हैं, "यह सिर्फ़ मेरी कहानी नहीं है" यह उन लाखों महिलाओं की कहानी है जो बहुत लंबे समय से अदृश्य रही हैं। विधवा योद्धा आशा की किरण है - यह याद दिलाता है कि बदलाव संभव है, चाहे समस्या कितनी भी गहरी क्यों न हो”_

संस्मरण का विमोचन ऐसे समय में हुआ है जब न्याय, समानता और सशक्तिकरण के विषय पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। दुनिया भर के राजनीतिक हस्तियों, व्यापारिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन के साथ, "विधवा योद्धा" साहित्य का एक महत्वपूर्ण टुकड़ा बनने के लिए नियत है - जो पाठकों को व्यक्तिगत सफलता से परे देखने और उच्च उद्देश्य की सेवा करने के आह्वान को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

लेखक की जीवनी: पंजाब में जन्मे राज लूंबा एक सफल ब्रिटिश-भारतीय व्यवसायी हैं, जिन्होंने 1997 में निराश्रित विधवाओं का समर्थन करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया। 25 वर्षों में लूंबा फाउंडेशन के शिक्षा और सशक्तिकरण कार्यक्रमों ने सैकड़ों हज़ारों विधवाओं और उनके आश्रितों के जीवन को बदल दिया है और 2010 में संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में नामित करने के लिए प्रेरित किया। अब यू.के. के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य, लूम्बा दुनिया के सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं, और भेदभाव के अभिशाप को हमेशा के लिए मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

">

पालिका परिषद द्वारा धूल प्रदूषण को रोकने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपाय निम्नलिखित है:

1. धूल उत्सर्जन पर नियंत्रण

• मैकेनिकल रोड स्वीपर (एमआरएस): एनडीएमसी ने बिना धूल उड़ाये सफाई के लिए जीपीएस ट्रैकिंग के साथ 02 शिफ्टों में 06 मैकेनिकल रोड स्वीपर (एमआरएस) तैनात किए हैं। इन एमआरएस द्वारा प्रतिदिन औसतन 227 किलोमीटर की सफाई की जाती है। सभी एवेन्यू सड़कों की प्रतिदिन या वैकल्पिक दिनों पर यांत्रिक रूप से सफाई की जाती है। मार्ग, कवर की गई किलोमीटर लंबाई, एमआरएस के संचालन की निगरानी 24x7 भी एनडीएमसी मुख्यालय - पालिका केंद्र में एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से की जाती है।

* सड़क के किनारे हरित पक्की सड़क प्रदान की गई: एनडीएमसी में कोई भी कच्चा क्षेत्र नहीं है, केंद्रीय कगार और साइड बर्म पहले से ही हरित पक्की सड़क हैं। इस वर्ष 10,000 से अधिक पौधे और 03 लाख से अधिक झाड़ियाँ सफलतापूर्वक लगाने का लक्ष्य को पूरा किया गया।

एनडीएमसी लगभग 1500 एकड़ हरित क्षेत्र और 135 ग्रीन एवेन्यू, 10 प्रमुख पार्क, 1400 आवासीय कॉलोनी पार्क, 50 राउंडअबाउट, 10 विभागीय नर्सरी जिनमें - 3 हाई-टेक नर्सरी, 3 अंतर्राष्ट्रीय संबंध स्मारक पार्क, कई हैप्पीनेस क्षेत्र और प्रतिष्ठित उद्यान जैसे नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और संजय झील, चिल्ड्रन पार्क - इंडिया गेट, सेंट्रल पार्क - कनॉट प्लेस, सीडब्ल्यूजी पार्क, शांति पथ आदि का रखरखाव करती है। नई दिल्ली क्षेत्र अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है, जो न केवल सुखदायक प्रभाव का एक द्वीप बनाता है बल्कि कुछ हद तक वायु और धूल प्रदूषण के ताप प्रभाव को भी कम करता है।

सड़कों के सभी मध्य किनारों को पहले ही हरित पट्टी में बदल दिया गया है और जो अंतराल हैं, उन्हे भी समय-समय पर भरा जाता है। एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में सड़कों पर कोई गड्ढा नहीं है और अगर कोई पाया जाता है तो उसे भी साथ के साथ ही बहाल किया जाता है।

* एंटी-स्मॉग गन: नई दिल्ली क्षेत्र में हवा और पर्यावरण में धूल के कणों को कम करने के लिए एनडीएमसी की सड़कों पर 08 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन चलाई जा रही हैं।

एनडीएमसी द्वारा एक स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन/मिस्ट स्प्रे मशीन खरीदी गई है और इसका इस्तेमाल एनडीएमसी क्षेत्र में पंडित पंत मार्ग पर किया जा रहा है।

* वाटर स्प्रिंकलर: एनडीएमसी ने 5000 लीटर से 10000 लीटर की क्षमता वाले 20 वॉटर टैंकर/ट्रॉली तैनात किए हैं। इन टैंकरों की क्षमता से 02/03 चक्कर लगाकर मुख्य सड़कों के किनारे पेड़ों और झाड़ियों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इन पर समर्पित कर्मचारियों की टीमों द्वारा काम जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों/विभागाध्यक्ष स्तर पर इनकी नियमित निगरानी की जाती है।

* निर्माण और विध्वंस (सीएंडडी) मलबा: एनडीएमसी क्षेत्र में सीएंडडी अपशिष्ट दैनिक आधार पर एकत्र किया जाता है और ओखला सीएंडडी अपशिष्ट पुनर्चक्रण संयंत्र में डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाता है। सीएंडडी मलबे को इकट्ठा करने और पुनर्चक्रण संयंत्रों में भेजने का औसत 65.22 मीट्रिक टन/दिन है।

एनडीएमसी क्षेत्र में बड़ी क्षमता के सीएंडडी अपशिष्ट के संग्रह के लिए 14 निर्दिष्ट स्थल हैं। एनडीएमसी क्षेत्र में सीएंडडी अपशिष्ट/मलबे के डंपिंग के लिए कोई खाली भूखंड नहीं है।

* सीएंडडी अपशिष्ट का अनधिकृत डंपिंग: एनडीएमसी क्षेत्र में 03 सदस्यीय टीम द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है और किसी भी उल्लंघन पाए जाने पर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सीएंडडी अपशिष्ट के अनधिकृत डंपिंग के लिए चालान जारी किए जा रहे हैं।

2. कचरा/बागवानी अपशिष्ट (हरित-कचरा) और उसके जलने का पता लगाने के लिए गश्ती दल।

* पूरे एनडीएमसी क्षेत्र के लिए फील्ड अधिकारियों (स्वास्थ्य, बागवानी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग) की 14 सदस्यीय टीम तैनात की गई है (रात के लिए 01 टीम सहित) जो हर दिन रिपोर्ट करती है।

* इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमें दिन के समय सर्कल-वार तैनात की गई हैं, जो कचरा जलाने की जगहों का निरीक्षण करती हैं।

* जब भी कचरा/बागवानी अपशिष्ट को डंप करने या जलाने से संबंधित कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो निरीक्षण टीमों द्वारा कार्रवाई की जाती है।

3. वाहन उत्सर्जन नियंत्रण:

* चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर: राष्ट्रीय गतिशीलता कार्यक्रम के अनुसार अपने क्षेत्र में ई-वाहन को बढ़ावा देने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में 100 इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित और चालू किए गए हैं। अन्य ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों को चालू करने का काम प्रगति पर है।

4. सड़कों और फुटपाथों की धुलाई:

विशेष सफाई अभियान में प्रतिदिन स्वच्छता टीमें न केवल झाड़ू से फुटपाथ और सड़कों की सफाई कर रही हैं, बल्कि धूल और अन्य वायु प्रदूषण तत्वों को धोने के लिए पानी से भी सफाई कर रही हैं। एनडीएमसी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है।

# नई दिल्ली क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से लाखों लोग आते हैं। इसलिए, नई दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकना और नियंत्रित करना हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

# एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र के आगंतुकों और नागरिकों से व्यक्तिगत स्तर पर भी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भूमिका निभाने का आग्रह करती है। चूंकि प्रकृति अपने आप प्रदूषण को रोक नहीं सकती, इसलिए यह मनुष्य का कर्तव्य है कि वह स्वयं पर्यावरण में प्रदूषण को रोके और उसका समाधान करे।

">

पालिका परिषद द्वारा धूल प्रदूषण को रोकने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपाय निम्नलिखित है:

1. धूल उत्सर्जन पर नियंत्रण

• मैकेनिकल रोड स्वीपर (एमआरएस): एनडीएमसी ने बिना धूल उड़ाये सफाई के लिए जीपीएस ट्रैकिंग के साथ 02 शिफ्टों में 06 मैकेनिकल रोड स्वीपर (एमआरएस) तैनात किए हैं। इन एमआरएस द्वारा प्रतिदिन औसतन 227 किलोमीटर की सफाई की जाती है। सभी एवेन्यू सड़कों की प्रतिदिन या वैकल्पिक दिनों पर यांत्रिक रूप से सफाई की जाती है। मार्ग, कवर की गई किलोमीटर लंबाई, एमआरएस के संचालन की निगरानी 24x7 भी एनडीएमसी मुख्यालय - पालिका केंद्र में एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से की जाती है।

* सड़क के किनारे हरित पक्की सड़क प्रदान की गई: एनडीएमसी में कोई भी कच्चा क्षेत्र नहीं है, केंद्रीय कगार और साइड बर्म पहले से ही हरित पक्की सड़क हैं। इस वर्ष 10,000 से अधिक पौधे और 03 लाख से अधिक झाड़ियाँ सफलतापूर्वक लगाने का लक्ष्य को पूरा किया गया।

एनडीएमसी लगभग 1500 एकड़ हरित क्षेत्र और 135 ग्रीन एवेन्यू, 10 प्रमुख पार्क, 1400 आवासीय कॉलोनी पार्क, 50 राउंडअबाउट, 10 विभागीय नर्सरी जिनमें - 3 हाई-टेक नर्सरी, 3 अंतर्राष्ट्रीय संबंध स्मारक पार्क, कई हैप्पीनेस क्षेत्र और प्रतिष्ठित उद्यान जैसे नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और संजय झील, चिल्ड्रन पार्क - इंडिया गेट, सेंट्रल पार्क - कनॉट प्लेस, सीडब्ल्यूजी पार्क, शांति पथ आदि का रखरखाव करती है। नई दिल्ली क्षेत्र अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है, जो न केवल सुखदायक प्रभाव का एक द्वीप बनाता है बल्कि कुछ हद तक वायु और धूल प्रदूषण के ताप प्रभाव को भी कम करता है।

सड़कों के सभी मध्य किनारों को पहले ही हरित पट्टी में बदल दिया गया है और जो अंतराल हैं, उन्हे भी समय-समय पर भरा जाता है। एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में सड़कों पर कोई गड्ढा नहीं है और अगर कोई पाया जाता है तो उसे भी साथ के साथ ही बहाल किया जाता है।

* एंटी-स्मॉग गन: नई दिल्ली क्षेत्र में हवा और पर्यावरण में धूल के कणों को कम करने के लिए एनडीएमसी की सड़कों पर 08 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन चलाई जा रही हैं।

एनडीएमसी द्वारा एक स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन/मिस्ट स्प्रे मशीन खरीदी गई है और इसका इस्तेमाल एनडीएमसी क्षेत्र में पंडित पंत मार्ग पर किया जा रहा है।

* वाटर स्प्रिंकलर: एनडीएमसी ने 5000 लीटर से 10000 लीटर की क्षमता वाले 20 वॉटर टैंकर/ट्रॉली तैनात किए हैं। इन टैंकरों की क्षमता से 02/03 चक्कर लगाकर मुख्य सड़कों के किनारे पेड़ों और झाड़ियों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इन पर समर्पित कर्मचारियों की टीमों द्वारा काम जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों/विभागाध्यक्ष स्तर पर इनकी नियमित निगरानी की जाती है।

* निर्माण और विध्वंस (सीएंडडी) मलबा: एनडीएमसी क्षेत्र में सीएंडडी अपशिष्ट दैनिक आधार पर एकत्र किया जाता है और ओखला सीएंडडी अपशिष्ट पुनर्चक्रण संयंत्र में डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाता है। सीएंडडी मलबे को इकट्ठा करने और पुनर्चक्रण संयंत्रों में भेजने का औसत 65.22 मीट्रिक टन/दिन है।

एनडीएमसी क्षेत्र में बड़ी क्षमता के सीएंडडी अपशिष्ट के संग्रह के लिए 14 निर्दिष्ट स्थल हैं। एनडीएमसी क्षेत्र में सीएंडडी अपशिष्ट/मलबे के डंपिंग के लिए कोई खाली भूखंड नहीं है।

* सीएंडडी अपशिष्ट का अनधिकृत डंपिंग: एनडीएमसी क्षेत्र में 03 सदस्यीय टीम द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है और किसी भी उल्लंघन पाए जाने पर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सीएंडडी अपशिष्ट के अनधिकृत डंपिंग के लिए चालान जारी किए जा रहे हैं।

2. कचरा/बागवानी अपशिष्ट (हरित-कचरा) और उसके जलने का पता लगाने के लिए गश्ती दल।

* पूरे एनडीएमसी क्षेत्र के लिए फील्ड अधिकारियों (स्वास्थ्य, बागवानी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग) की 14 सदस्यीय टीम तैनात की गई है (रात के लिए 01 टीम सहित) जो हर दिन रिपोर्ट करती है।

* इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमें दिन के समय सर्कल-वार तैनात की गई हैं, जो कचरा जलाने की जगहों का निरीक्षण करती हैं।

* जब भी कचरा/बागवानी अपशिष्ट को डंप करने या जलाने से संबंधित कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो निरीक्षण टीमों द्वारा कार्रवाई की जाती है।

3. वाहन उत्सर्जन नियंत्रण:

* चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर: राष्ट्रीय गतिशीलता कार्यक्रम के अनुसार अपने क्षेत्र में ई-वाहन को बढ़ावा देने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में 100 इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित और चालू किए गए हैं। अन्य ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों को चालू करने का काम प्रगति पर है।

4. सड़कों और फुटपाथों की धुलाई:

विशेष सफाई अभियान में प्रतिदिन स्वच्छता टीमें न केवल झाड़ू से फुटपाथ और सड़कों की सफाई कर रही हैं, बल्कि धूल और अन्य वायु प्रदूषण तत्वों को धोने के लिए पानी से भी सफाई कर रही हैं। एनडीएमसी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है।

# नई दिल्ली क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से लाखों लोग आते हैं। इसलिए, नई दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकना और नियंत्रित करना हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

# एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र के आगंतुकों और नागरिकों से व्यक्तिगत स्तर पर भी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भूमिका निभाने का आग्रह करती है। चूंकि प्रकृति अपने आप प्रदूषण को रोक नहीं सकती, इसलिए यह मनुष्य का कर्तव्य है कि वह स्वयं पर्यावरण में प्रदूषण को रोके और उसका समाधान करे।

">

संजीव सिंह ने करियर काउंसलिंग पर एक दृष्टिपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न पहलुओं और अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया गया। ज्योति निगोतिया ने एन.एस.आई.सी की ओर से इंक्यूबेशन सेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाया, जो युवा उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं को सफल स्टार्टअप स्थापित करने में मदद करते हैं। इंटरैक्टिव सेशन में प्रतिभागियों को वक्ताओं के साथ जुड़ने, अपने संदेहों को दूर करने और मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला। डॉ. मनीष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. रवींद्र सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

">

संजीव सिंह ने करियर काउंसलिंग पर एक दृष्टिपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न पहलुओं और अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया गया। ज्योति निगोतिया ने एन.एस.आई.सी की ओर से इंक्यूबेशन सेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाया, जो युवा उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं को सफल स्टार्टअप स्थापित करने में मदद करते हैं। इंटरैक्टिव सेशन में प्रतिभागियों को वक्ताओं के साथ जुड़ने, अपने संदेहों को दूर करने और मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला। डॉ. मनीष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. रवींद्र सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

">

फिल्म स्टार अरबाज खान, अरशद वारसी ने अपने हाथों में शक्ति के प्रतीक हनुमान जी की गदा को उठाकर राम भक्तों का अभिवादन किया, प्रभु श्री राम की आरती के पश्चात जय श्री राम, जय श्री राम का उदघोष करवाया, पूरा ग्राउंड राममय में हो और इस अवसर पर दशहरा दिवाली की हार्दिक बधाई सभी राम भक्तों को दी तथा प्रभु श्री राम के चरणो में बैठकर आशीर्वाद लिया|

">

फिल्म स्टार अरबाज खान, अरशद वारसी ने अपने हाथों में शक्ति के प्रतीक हनुमान जी की गदा को उठाकर राम भक्तों का अभिवादन किया, प्रभु श्री राम की आरती के पश्चात जय श्री राम, जय श्री राम का उदघोष करवाया, पूरा ग्राउंड राममय में हो और इस अवसर पर दशहरा दिवाली की हार्दिक बधाई सभी राम भक्तों को दी तथा प्रभु श्री राम के चरणो में बैठकर आशीर्वाद लिया|

">

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, रावण के द्वारा शंकर जी पूजा, चन्द्रहास तलवार का गिरना, राम-रावण युद्ध, रावण वध तत्पश्चात् रावण, कुम्भकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन तक की लीला का मंचन हुआ। लीला स्थल दशहरा पर्व पर 120-110-100 फीट हाईट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं रामभक्तों के लिए बहुत आर्कषण का केन्द्र थे, जब रावण के पुतले पर तीर चला तो नाभी से अमृत गिरा, आंखे मटक रहती, आंखों से खून के आंसु गिर रह थे, हाथ की तलवारें घुमती नजर आ रही थी, गले की मालाएं रंग-बिरंजी अलग अलग रंगों में थी, मुंह से हे राम, हे राम का जयघोष करते हुए पुतलों का दहन हुआ। वही लीला स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, पिछले दिनों कोलकता में डाक्टरों की हड़ताल की वजह से हजारों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा, सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कड़े कानून बनाये जायें इसी क्रम में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार करने वाले अत्याचारियों का चौथा पुतला भी फूंका गया ।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, संरक्षक धर्मपाल सिंगला, मनजीत सिंह सचदेवा, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, सतीश लोहिया, दिनेश जैन, रविश अग्रवाल, संदीप भूटानी, भाई मेहरबान, प्रवीण गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, राजेश वर्मा, गौरव सुरी, राजकुमार गुप्ता, वीरू सिंधी, लोकेश बंसल, अशोक कटारिया, दीनानाथ सोनकर, मदन अग्रवाल, अखिल गोयल, मुकुल गुप्ता, निशांत गुप्ता, सुनील कुमार, संजय वर्मा, औदार्य गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजकुमार कश्यप, अतुल गोयल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।

">

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, रावण के द्वारा शंकर जी पूजा, चन्द्रहास तलवार का गिरना, राम-रावण युद्ध, रावण वध तत्पश्चात् रावण, कुम्भकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन तक की लीला का मंचन हुआ। लीला स्थल दशहरा पर्व पर 120-110-100 फीट हाईट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं रामभक्तों के लिए बहुत आर्कषण का केन्द्र थे, जब रावण के पुतले पर तीर चला तो नाभी से अमृत गिरा, आंखे मटक रहती, आंखों से खून के आंसु गिर रह थे, हाथ की तलवारें घुमती नजर आ रही थी, गले की मालाएं रंग-बिरंजी अलग अलग रंगों में थी, मुंह से हे राम, हे राम का जयघोष करते हुए पुतलों का दहन हुआ। वही लीला स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, पिछले दिनों कोलकता में डाक्टरों की हड़ताल की वजह से हजारों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा, सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कड़े कानून बनाये जायें इसी क्रम में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार करने वाले अत्याचारियों का चौथा पुतला भी फूंका गया ।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, संरक्षक धर्मपाल सिंगला, मनजीत सिंह सचदेवा, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, सतीश लोहिया, दिनेश जैन, रविश अग्रवाल, संदीप भूटानी, भाई मेहरबान, प्रवीण गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, राजेश वर्मा, गौरव सुरी, राजकुमार गुप्ता, वीरू सिंधी, लोकेश बंसल, अशोक कटारिया, दीनानाथ सोनकर, मदन अग्रवाल, अखिल गोयल, मुकुल गुप्ता, निशांत गुप्ता, सुनील कुमार, संजय वर्मा, औदार्य गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजकुमार कश्यप, अतुल गोयल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।

">

सबसे सफल टीमों में से एक पटना पाइरेट्स, शुभम शिंदे की अगुआई वाली एक मजबूत टीम के साथ कबड्डी प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है और टीम को अंकित, संदीप कुमार, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, नवदीप, अभिनंद सुभाष, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, मनीष, गुरदीप, त्यागराजन युवराज, बाबू मुरुगासन, दीपक राजेंद्र सिंह, मीतू, देवांक, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, प्रविंदर, जंग कुन ली, हामिद मिर्जाई नादर का समर्थन प्राप्त है। प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम को पहली बार 2016 में चैंपियन का ताज पहनाया गया और टीम ने लगातार 3 बार चैंपियन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली यह अब तक की एकमात्र टीम है।

">

सबसे सफल टीमों में से एक पटना पाइरेट्स, शुभम शिंदे की अगुआई वाली एक मजबूत टीम के साथ कबड्डी प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है और टीम को अंकित, संदीप कुमार, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, नवदीप, अभिनंद सुभाष, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, मनीष, गुरदीप, त्यागराजन युवराज, बाबू मुरुगासन, दीपक राजेंद्र सिंह, मीतू, देवांक, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, प्रविंदर, जंग कुन ली, हामिद मिर्जाई नादर का समर्थन प्राप्त है। प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम को पहली बार 2016 में चैंपियन का ताज पहनाया गया और टीम ने लगातार 3 बार चैंपियन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली यह अब तक की एकमात्र टीम है।

">

कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने कहा, "कंतारा मेरे जुनून से प्रेरित एक प्रोजेक्ट रहा है क्योंकि इसकी कहानी मेरे लिए व्यक्तिगत है, जो मेरे गृह क्षेत्र से आती है। नेशनल अवॉर्ड जीतना दिखाता है कि हम जेनुइन कंटेंट बनाने में विश्वास करते हैं, क्योंकि हमने सामान्य तरीकों से हटकर अलग रास्ता अपनाया है। कंतारा की सफलता और दर्शकों का समर्थन दाइवा का एक सच्चा आशीर्वाद है। इस फिल्म के जरिए हर क्षेत्र के लोग अपने जड़ों से जुड़ सकते हैं, जो दिखाता है कि क्षेत्रीय कहानियां यूनिवर्सल होती हैं। मैं होम्बले जैसे पार्टनर्स का शुक्रगुजार हूं, जो इस अनोखी फिल्म में हमेशा मेरे साथ रहे, जो वैसे तो मेरी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।"

इस जबरदस्त जीत पर प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने कहा, "हम अपनी फिल्मों कंतारा और केजीएफ को मिले प्यार और प्रशंसा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन टेलेंटस और सबसे पैशनेट क्रिएटिव माइंड्स के साथ काम करने के लिए लकी रहे हैं, जैसे प्रशांत नील, ऋषभ शेट्टी, यश और रवि बसरूर। उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए अपना बेस्ट दिया है और इतिहास रचने के लिए बहुत मेहनत की है।"

इन सफल फिल्मों के अलावा, होम्बले फिल्म्स और भी ब्लॉकबस्टर देने के लिए तैयार हैं, जिसमें कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्व के नाम शामिल हैं।

">

कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने कहा, "कंतारा मेरे जुनून से प्रेरित एक प्रोजेक्ट रहा है क्योंकि इसकी कहानी मेरे लिए व्यक्तिगत है, जो मेरे गृह क्षेत्र से आती है। नेशनल अवॉर्ड जीतना दिखाता है कि हम जेनुइन कंटेंट बनाने में विश्वास करते हैं, क्योंकि हमने सामान्य तरीकों से हटकर अलग रास्ता अपनाया है। कंतारा की सफलता और दर्शकों का समर्थन दाइवा का एक सच्चा आशीर्वाद है। इस फिल्म के जरिए हर क्षेत्र के लोग अपने जड़ों से जुड़ सकते हैं, जो दिखाता है कि क्षेत्रीय कहानियां यूनिवर्सल होती हैं। मैं होम्बले जैसे पार्टनर्स का शुक्रगुजार हूं, जो इस अनोखी फिल्म में हमेशा मेरे साथ रहे, जो वैसे तो मेरी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।"

इस जबरदस्त जीत पर प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने कहा, "हम अपनी फिल्मों कंतारा और केजीएफ को मिले प्यार और प्रशंसा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन टेलेंटस और सबसे पैशनेट क्रिएटिव माइंड्स के साथ काम करने के लिए लकी रहे हैं, जैसे प्रशांत नील, ऋषभ शेट्टी, यश और रवि बसरूर। उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए अपना बेस्ट दिया है और इतिहास रचने के लिए बहुत मेहनत की है।"

इन सफल फिल्मों के अलावा, होम्बले फिल्म्स और भी ब्लॉकबस्टर देने के लिए तैयार हैं, जिसमें कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्व के नाम शामिल हैं।

">

उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में, जनरल ऑफिसर ने सेना की संचालनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस परियोजना के महत्व को रेखांकित किया। "यह 3D प्रिंटेड बैरक हमारी सेनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पारंपरिक निर्माण संभव नहीं हो पाता। यह तकनीक हमें आवास आवश्यकताओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाती है। आईआईटी हैदराबाद, सैन्य अभियंता सेवाओं, और सिंपलिफ़ॉर्ज क्रिएशंस के साथ यह सहयोग इस दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण रहा है। 2024 को तकनीकी आत्मसात का वर्ष मनाते हुए, हम अपनी संचालनाओं में ऐसे प्रगतिशील समाधानों को और अधिक अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर के साथ, भारतीय सेना उन्नत निर्माण तकनीकों के उपयोग को और विस्तार देने के लिए तैयार है, जिससे अपने कर्मियों के लिए आवास और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। यह विकास सैन्य निर्माण में नवाचार के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया, जो सेना की आधुनिकीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

">

उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में, जनरल ऑफिसर ने सेना की संचालनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस परियोजना के महत्व को रेखांकित किया। "यह 3D प्रिंटेड बैरक हमारी सेनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पारंपरिक निर्माण संभव नहीं हो पाता। यह तकनीक हमें आवास आवश्यकताओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाती है। आईआईटी हैदराबाद, सैन्य अभियंता सेवाओं, और सिंपलिफ़ॉर्ज क्रिएशंस के साथ यह सहयोग इस दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण रहा है। 2024 को तकनीकी आत्मसात का वर्ष मनाते हुए, हम अपनी संचालनाओं में ऐसे प्रगतिशील समाधानों को और अधिक अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर के साथ, भारतीय सेना उन्नत निर्माण तकनीकों के उपयोग को और विस्तार देने के लिए तैयार है, जिससे अपने कर्मियों के लिए आवास और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। यह विकास सैन्य निर्माण में नवाचार के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया, जो सेना की आधुनिकीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

">

इस कार्यक्रम में मॉरीशस के उच्चायुक्त एच. डिलम; कोमोरोस संघ के महावाणिज्यदूत के.एल. गंजू; केन्या के उच्चायोग से मैरी जेन; और उज्बेकिस्तान के दूतावास से  खुर्शीदबेक समीव सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रत्येक विशिष्ट अतिथि ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा किए गए अविश्वसनीय प्रयासों के लिए अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त की।

अपने संबोधन में, दिल्लम ने इस आयोजन की प्रशंसा की, तथा ऐसी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर अपनी विस्मय व्यक्त की। दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की पृष्ठभूमि में भगवान राम की रामलीला ने भारत की चिरस्थायी परंपराओं को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। विश्व पर्यावास दिवस के माध्यम से वैश्विक जागरूकता और रामलीला की चिरकालिक परंपरा के इस संगम ने विचारोत्तेजक चर्चाओं और आकर्षक प्रदर्शनों के लिए एक मंच प्रदान किया।

जीटीटीसीआई ने इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। श्री धार्मिक लीला समिति के अध्यक्ष सुभाष गोयल को उनके नेतृत्व और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। जीटीटीसीआई के अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को उनके समर्थन और भागीदारी की सराहना में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री धार्मिक लीला समिति के महासचिव श्री धीरज धर गुप्ता ने राजदूतों और राजनयिकों को उनकी उपस्थिति और संरक्षण के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया, तथा समिति की प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह अपने कार्य को उसी उत्साह और जोश के साथ जारी रखेगी। सचिव प्रदीप शरण ने अतिथियों का स्वागत किया और महानुभावों को पटका पहनाकर सम्मानित किया, जबकि अतुल गुप्ता और उपाध्यक्ष विनय शर्मा को इस कार्य में उनके अथक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया, बल्कि विविधता में एकता के महत्व को उजागर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ गहरे संबंधों को भी बढ़ावा दिया। शाम का समापन रामलीला के पारंपरिक प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसके बाद रात्रिभोज हुआ, जिससे उपस्थित लोगों में सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक एकता की गहरी भावना पैदा हुई।

">

इस कार्यक्रम में मॉरीशस के उच्चायुक्त एच. डिलम; कोमोरोस संघ के महावाणिज्यदूत के.एल. गंजू; केन्या के उच्चायोग से मैरी जेन; और उज्बेकिस्तान के दूतावास से  खुर्शीदबेक समीव सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रत्येक विशिष्ट अतिथि ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा किए गए अविश्वसनीय प्रयासों के लिए अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त की।

अपने संबोधन में, दिल्लम ने इस आयोजन की प्रशंसा की, तथा ऐसी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर अपनी विस्मय व्यक्त की। दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की पृष्ठभूमि में भगवान राम की रामलीला ने भारत की चिरस्थायी परंपराओं को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। विश्व पर्यावास दिवस के माध्यम से वैश्विक जागरूकता और रामलीला की चिरकालिक परंपरा के इस संगम ने विचारोत्तेजक चर्चाओं और आकर्षक प्रदर्शनों के लिए एक मंच प्रदान किया।

जीटीटीसीआई ने इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। श्री धार्मिक लीला समिति के अध्यक्ष सुभाष गोयल को उनके नेतृत्व और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। जीटीटीसीआई के अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को उनके समर्थन और भागीदारी की सराहना में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री धार्मिक लीला समिति के महासचिव श्री धीरज धर गुप्ता ने राजदूतों और राजनयिकों को उनकी उपस्थिति और संरक्षण के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया, तथा समिति की प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह अपने कार्य को उसी उत्साह और जोश के साथ जारी रखेगी। सचिव प्रदीप शरण ने अतिथियों का स्वागत किया और महानुभावों को पटका पहनाकर सम्मानित किया, जबकि अतुल गुप्ता और उपाध्यक्ष विनय शर्मा को इस कार्य में उनके अथक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया, बल्कि विविधता में एकता के महत्व को उजागर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ गहरे संबंधों को भी बढ़ावा दिया। शाम का समापन रामलीला के पारंपरिक प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसके बाद रात्रिभोज हुआ, जिससे उपस्थित लोगों में सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक एकता की गहरी भावना पैदा हुई।

">

भारतीय इतिहास के सबसे भयावह सच्चे अपराधों में से एक पर आधारित "NCR" निठारी गाँव, नोएडा में बच्चों के भयानक गायब होने और निर्मम हत्याओं पर केंद्रित है। जैसे-जैसे इंस्पेक्टर विक्रम महालिगम इन घृणित अपराधों के पीछे के रहस्यों को सुलझाते हैं, दर्शकों को एक अंधेरे और रोमांचक सफर पर ले जाया जाता है, जो जग्गी, नौकर, और उसके मालिक मिस्टर ओबेरॉय के घिनौने कृत्यों के साथ-साथ समाज में मौजूद बड़ी ताकतों के बारे में भी डरावने सवाल उठाता है। 3-4 वर्षों के गहन शोध के बाद, "NCR" के निर्माताओं ने एक ऐसी कहानी गढ़ी है जो इन घटनाओं की वास्तविकता को उजागर करती है, और सुनिश्चित किया है कि यह श्रृंखला वास्तविकता के करीब रहे।

Atrangii नेटवर्क के सीईओ विभू अग्रवाल ने इस तरह की साहसी और दिल दहलाने वाली कहानी को चुनने पर अपने विचार साझा किए, “निठारी हत्याकांड ने हमारे सामूहिक विवेक पर एक अमिट छाप छोड़ी, और यह एक ऐसी कहानी है जिसे सावधानी और जिम्मेदारी के साथ बताने की आवश्यकता थी। 'NCR' सिर्फ एक अपराध नाटक नहीं है, बल्कि समाज में छिपे अंधेरे पर एक चिंतन है। वर्षों के शोध के बाद, हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह श्रृंखला यथासंभव तथ्यात्मक और प्रभावशाली हो, साथ ही विषय की संवेदनशीलता को संतुलित करते हुए। हमें विश्वास है कि यह एक ऐसी कहानी है जो ध्यान और चिंतन की मांग करती है।”

प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश बेलवाड़ी, जिन्होंने इंस्पेक्टर विक्रम महालिगम की मुख्य भूमिका निभाई है, ने शो के लॉन्च पर कहा, “विक्रम की भूमिका निभाना मेरे लिए एक गहन भावनात्मक अनुभव था। जिन अपराधों की वह जाँच करता है, उनका बोझ और इस वास्तविक जीवन की भयावहता को चित्रित करने की जिम्मेदारी ने मुझसे बहुत सावधानी और तैयारी की माँग की। यह सिर्फ एक और थ्रिलर नहीं है—यह एक ऐसी कहानी है जो आपको सतह के नीचे छिपी बुराई का सामना करने पर मजबूर करती है।”
नलनीश नील, जिन्होंने जग्गी की भयावह भूमिका निभाई है, ने कहा, “जग्गी का किरदार बेहद परेशान करने वाला है। ऐसी अमानवीय हरकतों में शामिल व्यक्ति की भूमिका निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऐसी बुराई की गहराई को दिखाना जरूरी था। यह एक ऐसी कहानी है जिससे कोई भी बिना उसकी गंभीरता को महसूस किए दूर नहीं जा सकता।”

शानदार कथा, बेहतरीन प्रदर्शन, और एक कहानी जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी, "NCR" अपराध थ्रिलर और सच्ची अपराध कहानियों के प्रशंसकों के लिए एक जरूरी देखने वाली श्रृंखला है। यह श्रृंखला एक स्थायी प्रभाव छोड़ने का वादा करती है, जो भूले हुए पीड़ितों और बंद दरवाजों के पीछे छिपी बुराई पर प्रकाश डालती है। इस दिल दहला देने वाली और रोमांचक श्रृंखला को सिर्फ Atrangii OTT ऐप पर देखना न भूलें।

">

भारतीय इतिहास के सबसे भयावह सच्चे अपराधों में से एक पर आधारित "NCR" निठारी गाँव, नोएडा में बच्चों के भयानक गायब होने और निर्मम हत्याओं पर केंद्रित है। जैसे-जैसे इंस्पेक्टर विक्रम महालिगम इन घृणित अपराधों के पीछे के रहस्यों को सुलझाते हैं, दर्शकों को एक अंधेरे और रोमांचक सफर पर ले जाया जाता है, जो जग्गी, नौकर, और उसके मालिक मिस्टर ओबेरॉय के घिनौने कृत्यों के साथ-साथ समाज में मौजूद बड़ी ताकतों के बारे में भी डरावने सवाल उठाता है। 3-4 वर्षों के गहन शोध के बाद, "NCR" के निर्माताओं ने एक ऐसी कहानी गढ़ी है जो इन घटनाओं की वास्तविकता को उजागर करती है, और सुनिश्चित किया है कि यह श्रृंखला वास्तविकता के करीब रहे।

Atrangii नेटवर्क के सीईओ विभू अग्रवाल ने इस तरह की साहसी और दिल दहलाने वाली कहानी को चुनने पर अपने विचार साझा किए, “निठारी हत्याकांड ने हमारे सामूहिक विवेक पर एक अमिट छाप छोड़ी, और यह एक ऐसी कहानी है जिसे सावधानी और जिम्मेदारी के साथ बताने की आवश्यकता थी। 'NCR' सिर्फ एक अपराध नाटक नहीं है, बल्कि समाज में छिपे अंधेरे पर एक चिंतन है। वर्षों के शोध के बाद, हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह श्रृंखला यथासंभव तथ्यात्मक और प्रभावशाली हो, साथ ही विषय की संवेदनशीलता को संतुलित करते हुए। हमें विश्वास है कि यह एक ऐसी कहानी है जो ध्यान और चिंतन की मांग करती है।”

प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश बेलवाड़ी, जिन्होंने इंस्पेक्टर विक्रम महालिगम की मुख्य भूमिका निभाई है, ने शो के लॉन्च पर कहा, “विक्रम की भूमिका निभाना मेरे लिए एक गहन भावनात्मक अनुभव था। जिन अपराधों की वह जाँच करता है, उनका बोझ और इस वास्तविक जीवन की भयावहता को चित्रित करने की जिम्मेदारी ने मुझसे बहुत सावधानी और तैयारी की माँग की। यह सिर्फ एक और थ्रिलर नहीं है—यह एक ऐसी कहानी है जो आपको सतह के नीचे छिपी बुराई का सामना करने पर मजबूर करती है।”
नलनीश नील, जिन्होंने जग्गी की भयावह भूमिका निभाई है, ने कहा, “जग्गी का किरदार बेहद परेशान करने वाला है। ऐसी अमानवीय हरकतों में शामिल व्यक्ति की भूमिका निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऐसी बुराई की गहराई को दिखाना जरूरी था। यह एक ऐसी कहानी है जिससे कोई भी बिना उसकी गंभीरता को महसूस किए दूर नहीं जा सकता।”

शानदार कथा, बेहतरीन प्रदर्शन, और एक कहानी जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी, "NCR" अपराध थ्रिलर और सच्ची अपराध कहानियों के प्रशंसकों के लिए एक जरूरी देखने वाली श्रृंखला है। यह श्रृंखला एक स्थायी प्रभाव छोड़ने का वादा करती है, जो भूले हुए पीड़ितों और बंद दरवाजों के पीछे छिपी बुराई पर प्रकाश डालती है। इस दिल दहला देने वाली और रोमांचक श्रृंखला को सिर्फ Atrangii OTT ऐप पर देखना न भूलें।

">

CREST ओलंपियाड परीक्षाओं की सूची

• CREST गणित ओलंपियाड (CMO)
• CREST विज्ञान ओलंपियाड (CSO)
• CREST अंग्रेजी ओलंपियाड (CEO)
• CREST तर्कशक्ति ओलंपियाड (CRO)
• CREST साइबर ओलंपियाड (CCO)
• CREST अंतरराष्ट्रीय स्पेल बी - शीतकालीन (CSBW)
• CREST मानसिक गणना ओलंपियाड (CMMO)
• CREST ग्रीन वारियर ओलंपियाड (IGWO)

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

CREST ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसान है। छात्र अपने स्कूलों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से आधिकारिक वेबसाइट www.crestolympiads.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ये परीक्षाएं उद्देश्य आधारित होती हैं और इनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। ये ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं, जिससे सभी छात्रों के लिए परीक्षा में भाग लेना सरल और सुलभ होता है।

पुरस्कार और पुरस्कार

CREST ओलंपियाड छात्रों को आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ाने के लिए पुरस्कार देने पर जोर देता है। 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाते हैं। पुरस्कारों की मुख्य बातें:

• अंतरराष्ट्रीय रैंक 1-3: पुरस्कार ट्रॉफियाँ और मेरिट सर्टिफिकेट।
• शीर्ष 10%: पदक और मेरिट सर्टिफिकेट।
• शीर्ष 25%: मेरिट सर्टिफिकेट।
• 25-50% के शीर्ष: 'माननीय उल्लेख' डिजिटल सर्टिफिकेट।
• सभी प्रतिभागी: डिजिटल भागीदारी सर्टिफिकेट।

परीक्षा शुल्क

भारत में कक्षा KG-10 के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क INR 225 है। भारत के बाहर के छात्रों के लिए, शुल्क $15 है।
इस अवसर को न चूकें और अपने आप को चुनौती देने और वैश्विक स्तर पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए रजिस्टर करें! CREST ओलंपियाड के लिए अभी रजिस्टर करें और एक रोमांचक शैक्षणिक यात्रा पर निकलें!

 

">

CREST ओलंपियाड परीक्षाओं की सूची

• CREST गणित ओलंपियाड (CMO)
• CREST विज्ञान ओलंपियाड (CSO)
• CREST अंग्रेजी ओलंपियाड (CEO)
• CREST तर्कशक्ति ओलंपियाड (CRO)
• CREST साइबर ओलंपियाड (CCO)
• CREST अंतरराष्ट्रीय स्पेल बी - शीतकालीन (CSBW)
• CREST मानसिक गणना ओलंपियाड (CMMO)
• CREST ग्रीन वारियर ओलंपियाड (IGWO)

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

CREST ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसान है। छात्र अपने स्कूलों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से आधिकारिक वेबसाइट www.crestolympiads.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ये परीक्षाएं उद्देश्य आधारित होती हैं और इनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। ये ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं, जिससे सभी छात्रों के लिए परीक्षा में भाग लेना सरल और सुलभ होता है।

पुरस्कार और पुरस्कार

CREST ओलंपियाड छात्रों को आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ाने के लिए पुरस्कार देने पर जोर देता है। 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाते हैं। पुरस्कारों की मुख्य बातें:

• अंतरराष्ट्रीय रैंक 1-3: पुरस्कार ट्रॉफियाँ और मेरिट सर्टिफिकेट।
• शीर्ष 10%: पदक और मेरिट सर्टिफिकेट।
• शीर्ष 25%: मेरिट सर्टिफिकेट।
• 25-50% के शीर्ष: 'माननीय उल्लेख' डिजिटल सर्टिफिकेट।
• सभी प्रतिभागी: डिजिटल भागीदारी सर्टिफिकेट।

परीक्षा शुल्क

भारत में कक्षा KG-10 के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क INR 225 है। भारत के बाहर के छात्रों के लिए, शुल्क $15 है।
इस अवसर को न चूकें और अपने आप को चुनौती देने और वैश्विक स्तर पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए रजिस्टर करें! CREST ओलंपियाड के लिए अभी रजिस्टर करें और एक रोमांचक शैक्षणिक यात्रा पर निकलें!

 

">

किस्ना के फ्रैंचाइज़ पार्टनर, कृष्ण कालरा और ध्रुव कालरा ने कहा, ''किसना को द्वारका में लाने का मतलब सिर्फ़ एक शोरूम खोलना नहीं है। इस शोरूम का उद्देश्य किसना की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल के प्रति समर्पण को ग्राहकों तक पहुंचना होगा। हमारा लक्ष्य इसे उत्सव मनाने के लिए एक पसंदीदा जगह बनाना होगा।" पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किसना ने अपने लॉन्च इवेंट में वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया। इसके साथ ही किसना ने जरुरतमंदो के लिए भोजन वितरण अभियान भी आयोजित किया।

">

किस्ना के फ्रैंचाइज़ पार्टनर, कृष्ण कालरा और ध्रुव कालरा ने कहा, ''किसना को द्वारका में लाने का मतलब सिर्फ़ एक शोरूम खोलना नहीं है। इस शोरूम का उद्देश्य किसना की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल के प्रति समर्पण को ग्राहकों तक पहुंचना होगा। हमारा लक्ष्य इसे उत्सव मनाने के लिए एक पसंदीदा जगह बनाना होगा।" पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किसना ने अपने लॉन्च इवेंट में वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया। इसके साथ ही किसना ने जरुरतमंदो के लिए भोजन वितरण अभियान भी आयोजित किया।

">