'मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वालों को मिला जबाव'

By: Dilip Kumar
7/9/2018 3:01:27 PM
नई दिल्ली

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने रविवार को महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे थे उनको आज जवाब मिल गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है और आगामी लोकसभा में सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है दिल्ली के बिहार भवन में रविवार को संपन्न हुए जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र विपक्ष के 'महागठबंधन' में जेडीयू के शामिल होने को लेकर दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जैसी भ्रष्ट पार्टी पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं करती, तब तक हमारी पार्टी उनके साथ कैसे जा सकती है?

वहीं, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी पार्टी नेताओं के समक्ष साफ किया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा. वहीं,अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने 17-17 सीटों पर लड़ने का फॉर्मूला भी दिया.रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांबित पात्रा पटना पहुंचे हैं. सांबित सोमवार को बीजेपी कार्यालय में मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सांबित दोपहर 12 बजे एक प्रेस कांफ्रेस को भी संबोधित करेंगे.

 


comments