36 इंच का सीना : 12 आतंकी कमांडर में से अब तक 10 ढेर, बस 2 बचे

By: Dilip Kumar
1/14/2019 8:35:58 PM
नई दिल्ली

कश्मीर घाटी में आतंक की जड़ों को मज़बूत होते और इनकी तादाद बढ़ते देख सुरक्षाबलों ने एक नई रणनीति‍ अपनाई. यह फैसला किया गया कि आतंकियों की बढ़ती तादाद को रोकने के लिए इनकी लीडरशि‍प को खत्‍म करना होगा ताकि‍ बाकी आतंकियों का मनोबल टूट जाए. आतंकियों की संख्या चुनौती नहीं रखती. बल्कि इनके लीडर महत्व रखते है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हालांकि सक्रिय आतंकियों की संख्या 250 के आसपास है, लेकिन संख्या मायने नहीं रखती है. ऐसे में कमांडरों का खात्‍मा हमारे लिए बड़ी सफलता है. एक कमांडर से हम 100 नए युवाओं को आतंकी बनने से रोक पाते हैं और इन कमांडरों का अनुभव हर आतंकी घटना का कारण होता है."

आज डेढ़ साल बाद सुरक्षाबल अपनी रणनीति‍ में 90% कामयाबी हासिल कर चुके हैं. 2017 जून के महीने में सुरक्षाबलों ने एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में कश्मीर के टॉप आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की. इसमें 12 आतंकी कमांडरों का नाम जारी किया गया. इनमें से अब केवल दो ही जीवित हैं.

 


comments