नागरिक बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपना मतदान करे

By: Dilip Kumar
5/4/2024 7:18:16 PM

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। गाँव अहरवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह के निर्देशन और स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी के सहयोग से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मतदान कार्यशाला का आयोजन किया। स्कूल के छात्रों को 25 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि उनकी संस्था चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपनी माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही बच्चों से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को जाति-धर्म से उठकर, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि सही उम्मीदवार को वोट देने से आपके भविष्य में सकारात्मक सुधार आ सकता है, इसलिए जागरूक होकर वोट देने के लिए अपने बड़े-बुजुर्गों को प्रेरित करें। जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है वो युवा निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करे। उन्होंने कहा कि आगे के करियर को ध्यान में रखकर कक्षा ग्यारहवीं में विषय लेते हैं और उसी दिशा में मेहनत करते हैं, उसी तरह सोच-समझकर सही उम्मीदवार को अपना वोट दें। इस मौके पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए जरूर करें। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित अध्यापक हेमलता, कौशल्या देवी, किरण बाला, योगेन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा,अमित कुमार, ललिता रानी, विजय कुमार, अजित सिंह, नरेश कुमार, राजबीर सिंह, रोहताश, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।