विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी : बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव

By: Dilip Kumar
5/16/2020 10:50:42 AM
नई दिल्ली

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव डॉ.रामकृष्ण ठाकुर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कुलपति से मिलने के बाद अपनी जिम्मेदारी संभाली। साथ ही विश्वविद्यालय के कामकाज के संबंध में कुलपति से वार्ता भी की। इसके बाद विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और विवि के अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया। निवर्तमान प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार ने उनके योगदान का पत्र जारी कर दिया। पदभार संभालने के बाद नए कुलसचिव डॉ.रामकृष्ण ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही सिस्टम में सुधार को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ.अभय कुमार सिंह, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ.ममता रानी, विवि के कॉलेज निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार, प्रॉक्टर डॉ.राकेश कुमार सिंह, सीसीडीसी अमिता शर्मा, प्राचार्य डॉ.रामनरेश पंडित, डिप्टी रजिस्ट्रार उमा शंकर दास, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.सतीश कुमार राय, प्राचार्य डॉ.हरि नारायण ठाकुर, डॉ.नितेश कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.सतीश कुमार आदि ने बधाई दी।

 


comments