'कामधेनु रामलीला' में हनुमान जी के लंका प्रस्थान पर खूब बजी तालियां

By: Dilip Kumar
10/9/2024 9:46:28 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाली वेस्ट विनोद नगर, रास विहार (डीडीए पार्क) की 'कामधेनु रामलीला' के सातवें दिन श्रीराम-हनुमान मिलन एवं सुग्रीव मित्रता, बाली वध, हनुमान जी का लंका प्रस्थान और अशोक वाटिका प्रसंग का मंचन किया गया। कामधेनु रामलीला समिति के चेयरमैन डॉ. कुलदीप भण्डारी ने बताया कि रामलीला में हर दिन दर्शकों की संख्या बढ़ रही है और दर्शकों के सुझाव भी आ रहे हैं। आज 'राम सुग्रीव मित्रता' के मंचन में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण सीता को ढूंढते हुए दक्षिण की तरफ बढ़ते है। श्रश्यमूक पर्वत के पास राम-लक्ष्मण को आता देखकर वानर राज सुग्रीव परेशान हो जाते हैं। वह अपने सेनापति हनुमान को इसका भेद लाने के लिए भेजते हैं।

प्रभु राम और हनुमान के बीच सवाल जवाब के दौरान राम पूरी आपबीती सुनाते हैं। राम का पूरा परिचय जानते ही हनुमान उनके चरणों में गिर जाते हैं। उसके बाद हनुमान अपनें कंधों पर बैठाकर राम-लक्ष्मण को श्रश्यमूक पर्वत ले जाते है। इस तरह राम-सुग्रीव की मित्रता हो जाती है। राम-सुग्रीव मित्रता से भावुक दर्शकों जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए।