महिला उद्यमियों को सस्टेनेबिलिटी में नई उड़ान; स्टेप करेगा DU में 'अनपॉल्यूट 2024' सम्मेलन 

By: Dilip Kumar
9/29/2024 7:45:41 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। स्टेप ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ मिलकर "अनपॉल्यूट - एक टिकाऊ विकास सम्मेलन 2024" की घोषणा की है। यह आयोजन विकसित भारत 2047 की सोच से प्रेरित है, जिसका लक्ष्य है 2047 तक एक समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण। इस मंच पर महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यम, सरकार और उद्योग जगत के दिग्गज एक साथ आएंगे। यहाँ ज्ञान बाँटने, मार्गदर्शन पाने और निवेश जुटाने के मौके मिलेंगे, जिससे महिलाएँ एक बेहतर कल के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन, चक्रीय अर्थव्यवस्था, जलवायु तकनीक, टिकाऊ विकास और ईएसजी प्रथाओं के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। इनमें सरकार, निजी क्षेत्र, स्टार्टअप जगत और छात्र शामिल हैं। महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स अपने नए विचार पेश करेंगे, जो बड़ी पर्यावरण समस्याओं के हल में मददगार हो सकते हैं। उद्योग के अनुभवी लोग भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

संजीव सिंह, संयुक्त सचिव, डीपीआईआईटी और आरती भटनागर, अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, डीपीआईआईटी जैसे विशेषज्ञ कार्यशालाएँ और चर्चाएँ चलाएंगे। ये सत्र टिकाऊ विकास, नीतिगत चुनौतियों और महिला उद्यमिता पर केंद्रित होंगे, जो इस बदलते माहौल में रास्ता दिखाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग शिरकत करेंगे। इनमें माणिक थापर और गरिमा पूनिया (द कचरेवाला प्रोजेक्ट फाउंडेशन की संस्थापक) शामिल हैं, जो टिकाऊ विकास के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके अलावा, वंदना भटनागर (आईआईएम-जम्मू की बोर्ड ऑफ गवर्नर) और श्रीनिवास चारी (वॉश इनोवेशन हब के सीईओ) भी मौजूद रहेंगे।

इस बार अनपॉल्यूट 2024 ने भारत के सबसे बड़े जलवायु फंड, एवरसोर्स कैपिटल और एशिया की प्रमुख निवेश कंपनी, एवरस्टोन ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है। एवरस्टोन कैपिटल की समूह महासचिव और रणनीति प्रमुख प्रतिभा जैन ने कहा, "एवरस्टोन खुश है कि वह स्टेप के इस अहम काम में साथ दे रहा है, जिसका मकसद है जलवायु के क्षेत्र में महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना। सरकार का जो विकसित भारत का सपना है, वह तभी पूरा होगा जब महिलाएँ न सिर्फ नौकरियों में बल्कि कारोबार की दुनिया में भी आगे आएंगी। हम स्टेप की टीम की तारीफ करते हैं कि वे इस जरूरी काम को अंजाम दे रहे हैं।"

स्टेप की संस्थापक रेणु शाह ने कहा, "अनपॉल्यूट 2024 दरअसल एक मुहिम है जो महिलाओं के नेतृत्व में टिकाऊ विकास को नए सिरे से परिभाषित करना चाहती है। महिला उद्यमी सिर्फ लाभ पाने वाली नहीं हैं, बल्कि वे बदलाव लाने वाली हैं। वे नए-नए विचारों को आगे बढ़ा रही हैं और इन अहम क्षेत्रों में उन्हें मजबूत करके भारत के टिकाऊ और समावेशी भविष्य के सपने को साकार कर रही हैं।" मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल प्रो. बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा , "स्टेप के साथ यह साझेदारी दिखाती है कि हम उद्यमी सोच को बढ़ावा देने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं, खासकर युवाओं में, जो समाज में ठोस और लंबे समय तक चलने वाला बदलाव ला सकते हैं। अनपॉल्यूट 2024 के जरिए, हमें गर्व है कि हम उन महिला नवप्रवर्तकों का साथ दे रहे हैं जो हमारे समय की कुछ सबसे बड़ी पर्यावरण चुनौतियों से निपट रही हैं।"

एक्सेलरेट सॉल्यूशंस की संस्थापक स्वाति शाह गुप्ता ने कहा, "अगर हम मिश्रित निवेश के तरीकों को अपनाएं, तो उद्यमी वाकई में बड़ा और मायने रखने वाला असर पैदा कर सकते हैं। नए किस्म के वित्तपोषण मॉडल अपनाकर हम महिला उद्यमियों को टिकाऊ विकास और जलवायु तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मजबूत बना सकते हैं।"


comments