अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' डराती तो है

By: Dilip Kumar
3/5/2018 10:05:15 PM
नई दिल्ली

होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' रिलीज हुई। शादी के बाद अनुष्का की ये पहली फिल्म है, जो रिलीज हुई है। फिल्म के बाद भले ही पति विराट कोहली ने इसकी खूब तारीफ की हो, लेकिन फिल्म में ज्यादा कुछ समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। फिल्म में एक्टिंग अच्छी है, हॉरर फिल्म होने के नाते कई बार आप भयंकर तरीके से डर जाएंगे लेकिन स्क्रिप्ट बहुत ही कमजोर है। इस फिल्म के साथ जो सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है वो ये है कि फिल्म क्या दिखाना चाहती है ये समझ ही नहीं आता है। फिल्म की शुरुआत होती है कि एक कार जंगल के बीच से गुजर रही होती है, बारिश तेज होने के कारण ड्राइवर को साफ कुछ नजर नहीं आता है। तभी कार एक महिला को हिट करती है। ड्राइवर गाड़ी से बाहर नहीं निकलता, लेकिन पैसेंजर गाड़ी से बाहर निकलकर देखता है। पैसेंजर होते हैं अर्पण चटर्जी (परमव्रत)। कार के नीचे आने से रुखसाना (अनुष्का शर्मा) की मां की मौत हो जाती है।

अनुष्का शर्मा के शानदार परफॉर्मेंस के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है। अगर आप अनुष्का के फैन हैं, तो उनका ये बिल्कुल अलग अवतार देखने के लिए जरूर जाएं। बॉलीवुड में हॉरर फिल्म के नाम पर कुछ अलग और ज्यादा भयानक देखना चाहते हैं तो ये फिल्म देखने जा सकते हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी शानदार है, परी का किरदार जिस तरह से गढ़ा गया है वो सराहनीय है।रुखसाना चुड़ैल कैसे बनी? एक आंख वाला डॉक्टर उसे मारने के लिए क्यों पीछे पड़ा है? इसके पीछे की कहानी काफी उलझी हुई है। कुल मिलाकर परी एक सामान्य हॉरर फिल्म है, जिसमें अनुष्का शर्मा जैसा बड़ा स्टार है, जो फिल्म में काफी मेहनत करती नजर आती हैं। अनुष्का शर्मा को निकाल दिया जाए तो 'परी' रामसे ब्रदर्स की फिल्म की ही तरह आज के दौर की रामसे ब्रदर्स की फिल्म है। हालांकि इसे आधुनिक ट्रीटमेंट देने की कोशिश की गई है मगर कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है।


comments