विधानसभा अध्यक्ष ने माता सुन्दरी कॉलेज फॉर विमेन के वार्षिकोत्सव में किया छात्राओं को सम्मानित

By: Dilip Kumar
5/6/2025 10:44:03 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने छात्राओं से कहा "आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहीं हैं। नारीशक्ति जब आगे बढ़ती है तो पूरा समाज सशक्त बनता है, विकास की ऊंचाइयों को छूता है।" श्री गुप्ता आज माता सुंदरी कॉलेज ऑफ विमेन में छात्राओं को संबंधित कर रहे थे। माता सुंदरी कॉलेज ऑफ विमेन के 58वें वार्षिकोत्सव पर श्री विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ विक्रमजीत सिंह साहनी (राज्यसभा सांसद एवं कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नंदिनी पालिवाल (सचिव उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण, दिल्ली सरकार), कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर, श्री हरमीत कालका जी(अध्यक्ष, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी) और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कॉलेज की शुरुआत और इसके ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज 1967 में माता सुन्दरी गुरुद्वारा परिसर में मात्र 407 छात्राओं के साथ शुरू हुआ था, जो आज एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है। श्री गुप्ता ने कहा, "माता सुन्दरी कॉलेज न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह संस्था माता सुन्दरी जी के आदर्शों का जीवंत प्रतीक है, जिनका जीवन भक्ति, शक्ति और नेतृत्व का अद्वितीय संगम था।"

श्री गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि कॉलेज में छात्रों को नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा, "आप अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन की यात्रा को विवेकपूर्ण सोच, जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ प्रारंभ करें। यह यात्रा न केवल आपकी समझ को समृद्ध करेगी, बल्कि आपको एक जिम्मेदार और विचारशील नागरिक के रूप में आकार भी देगी।"

श्री गुप्ता ने कहा, "भारत प्रतिभाओं का देश है, जहाँ अवसरों की कोई कमी नहीं है। जिसके पास कौशल और प्रतिभा है, वह आगे बढ़ सकता है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने युवा प्रतिभाओं के विकास, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं, जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम और स्टार्टअप इंडिया।"

श्री गुप्ता ने आगे कहा, "युवाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल उपलब्ध हैं। नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अटल नवाचार मिशन शुरू किया गया है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं और देश की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।"

श्री गुप्ता ने कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल और समाज सेवा से संबंधित उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य के लिए छात्रों को अपनी यात्रा में उत्साह, जिज्ञासा और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

श्री गुप्ता ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। डॉ हरप्रीत कौर ने विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए प्रेरणादायक संबोधन की सराहना की और छात्राओं से श्री गुप्ता के शब्दों से सीख लेने का आव्हान किया।


comments