यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कन, रिजल्ट कल

By: Dilip Kumar
4/28/2018 11:30:06 AM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होगा। यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करने का फैसला किया है। अपनी परीक्षा का परिणाम का इंतजार कर रहे बच्चों की इस साल की परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल यानि रविवार को जारी होने वाला है।

जानकारी के अनुसार 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। जबकि 10वीं का रिजल्ट ठीक 1 घंटे बाद दोपहर 1:30 बजे जारी होगा। गौरतलब है कि इस बार परीक्षा के दौरान नकल पर कड़ी नकेल कसी गई थी जिसकी वजह से रिकॉर्ड 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा परिणाम को लेकर यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं अपना रोल नंबर डालें। परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। इसे प्रिंट कर तात्कालिक इस्तेमाल के लिए अपने पास रखें।


comments