दाती जी महाराज ने किया दो धर्मपुत्रियों का कन्यादान 

By: Dilip Kumar
4/23/2024 4:49:56 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सोजत निकटवर्ती गांव आलावास में आज धूमधाम से शादियां संपन्न हुई। 11 साल पहले हुए एक हादसे में अपनी जान गंवाने वाले माता-पिता की परिवार में 6 भाई बहन बचे थे। जिला प्रसाशन के अनुमोदन पर 6 भाई बहनों को गुरुकुल आवास में रहकर शिक्षा दीक्षा देकर गुरुदेव पूज्य दाती जी महाराज ने पिछले 13 साल से अपनी पुत्रियों की तरह भरण पोषण कर दो बेटियों का हाथ पीले लिए और उनके जीवन-यापन करने के लिए घर का सारा सामान सहित अपनी दो बेटियों को विदा किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दाती महाराज ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य हैं कि मुझे यह सेवा के कार्य करने का मौका मिल रहा है। नारी और बेटियों के लिए श्री शनिधाम ट्रस्ट सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहता है।

इस मौके पूर्व केबिना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, समाजसेवी केवल चंद मांडोत, समाजसेवी अमरंजय कुमार चेनराज सोजत, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल टांक, गजेन्द्र सोनी, मनीष राठी, जयसिंह सांखला, गंगा सिंह जैतावत, पूर्व सेवादल अध्यक्ष जब्बर सिंह राजपुरोहित, मदनसिंह इंदा, मुरली गहलोत, नरेन्द्र, नरेश, चेतन, पारसमल आदि उपस्थित थे। 
निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर व राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली के अध्यक्ष स्वामी हरिओमगिरी जी महाराज, श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्रीमहंत कन्हैया गिरी जी महाराज, श्रीमहंत श्रद्धा पुरी जी महाराज, श्रीमहंत दयापुरी जी महाराज का शुभ आशीर्वाद रहा।


comments